ग्वालियर से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन….

रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए 3 जून को समर स्पेशल ट्रेन चलेगी …
ग्वालियर से चित्रकूट के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी यह स्पेशल ट्रेन….

NCR यानी उत्तर मध्य रेलवे ने ग्वालियर से प्रयागराज के बीच स्पेशल ग्रीष्मकालीन ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04199 तीन जून को ग्वालियर से चलकर प्रयागराज पहुंचेगी। एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया 21 बोगी वाली यह ट्रेन तीन जून शुक्रवार को सुबह 7.40 बजे ग्वालियर स्टेशन से रवाना होगी। जो दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, चित्रकूट धाम, मानिकपुर, शंकरगढ़ व नैनी स्टेशन होते हुए शाम 5:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन सिर्फ एक फेरा के लिए ही संचालित की जाएगी।

स्टेशन समय
ग्वालियर स्टेशन सुबह 07:40 बजे
डबरा 08:12
दतिया 08:38
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 09:10
निवाड़ी 09:48
मऊरानीपुर 10:19
हरपालपुर 10:43
कुलपहाड़ 11:13
महोबा 11:34
बांदा दोपहर 12:35
अतर्रा 01:05
चित्रकूट धाम 01:33
मानिकपुर 03:05
डभौरा 03:35
शंकरगढ़ शाम 04:00
नैनी 04:50
प्रयागराज जंक्शन शाम 05:30 बजे

प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल में अब 21 कोच

डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 01907 और 01908 प्रयागराज- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष एक्सप्रेस की संरचना में संशोधन किया गया है। इसमें 22 के बजाय अब 21 कोच ही रहेंगे। इसमें एसएलआर/डी के 2, सामान्य श्रेणी के 6, स्लीपर श्रेण के 6, थर्ड एसी के 4, सेकेंड एसी के 2 और फर्स्ट एसी के 1 कोच लगाए गए हैं। बता दें कि 28 मई को रेलवे की ओर से इसमें 22 कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *