प्राइवेट स्कूल टीचर से रेप, पीड़िता ने खाया जहर !

प्राइवेट स्कूल टीचर से रेप, पीड़िता ने खाया जहर …
मौत से पहले डॉक्टर को बताया आरोपी का नाम; कहा-जान से मारने की दी थी धमकी

जबलपुर में प्राइवेट स्कूल टीचर ने जहर खा लिया। परिजन गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टर ने जहर खाने की वजह पूछी तो उसने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी। उसने आरोपी शख्स का नाम भी बताया। रविवार देर शाम इलाज के दौरान टीचर ने दम तोड़ दिया।

घटना जबलपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर गोसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 22 वर्षीय टीचर शनिवार देर शाम को गांव से बाहर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ओंकार पटेल (50) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने चाकू अड़ाकर धमकी दी कि किसी को बताने पर वह जान से मार देगा। घटना से डरी सहमी युवती घर आई और अपने कमरे में चली गई।

परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवती को निकाला

रविवार सुबह जब युवती कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार ने सोचा कि संडे के चलते देर तक सो रही है। सुबह 10 बजे जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तब भी कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर युवती अचेत पड़ी थी। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे और आईसीयू में भर्ती कराया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 20 दिन पहले भी छेड़खानी की थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 20 दिन पहले भी छेड़खानी की थी।

डॉक्टर ने पूछी जहर खाने की वजह

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पूछने पर युवती ने बताया कि गांव के ओंकार पटेल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी के चलते सल्फास खाकर सुसाइड की कोशिश की। रविवार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों के बयान के बाद आरोपी ओंकार पटेल पर रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थी पीड़िता

पीड़िता ने बीए किया था। वह एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी। परिजनों के मुताबिक युवती ने पहले भी बताया था कि गांव का एक शख्स छेड़खानी करता है। जिसके बाद परिजनों ने उससे कहा कि तुम सीधे स्कूल से घर और घर से स्कूल आओ, रास्ते मे कौन क्या बोल रहा है, इस पर ध्यान मत दो। युवती ने भी परिवार वालों की बात मान ली और छेड़खानी को नजर अंदाज कर दिया।

20 दिन पहले भी की थी छेड़खानी

आरोपी ओंकार पटेल (50) ने 20 दिन पहले भी पीड़िता से छेड़छाड़ की थी। दरअसल, पीड़िता का पुराना घर तोड़कर नया बनाया जा रहा है। इसके चलते शौचालय भी टूट गया। ऐसे में वह बाहर शौच के लिए जाती थी। इसी दौरान आरोपी युवती से छेड़छाड़ करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *