नर्स से गैंगरेप …. घटनास्थल 500 मीटर दूर… पुलिस को पहुंचने में लगा एक घंटा

नर्स से गैंगरेप: घटनास्थल 500 मीटर दूर…

पुलिस को पहुंचने में लगा एक घंटा; सरेराह अगवा कर की गई थी हैवानियत

चित्रकूट में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म का मामले में बरगढ़ थाना प्रभारी निलंबित कर दिए गए हैं। पुलिस को 500 मीटर की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लगा। 

चित्रकूट के बरगढ़ थाने से कुछ दूर स्थित अस्पताल में डयूटी करने जा रही नर्स से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच में कई टीमें लगी है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। अब तक हुई जांच में लापरवाही मिलने पर एसपी ने थाना प्रभारी की निलंबित कर दिया है। 

थाना प्रभारी पर आरोप है कि सूचना मिलने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि घटनास्थल से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है। साथ ही थाना प्रभारी ने सीसीटीवी संचालन की गलत रिपोर्ट मुख्यालय भेजी। 

बरगढ़ थाना इलाके के एक गांव की नर्स से अस्पताल जाते समय शनिवार की सुबह रेलवे अंडरपास के पास चार युवकों ने हैवानियत की थी। इसके बाद हाथ बांधकर ट्रैक पर फेंककर भाग गए थे। रविवार को आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

सोमवार को सुबह तक पहली जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी अरुण कुमार सिंह ने थाना प्रभारी राकेश मौर्य को निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर पंकज तिवारी को थाने की कमान दी गई है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने के पीछे जांच के बाद कई कारण सामने आए हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वे सुरक्षा को लेकर नियमित पेट्रोलिंग व गांववासियों से समन्वय आदि स्थापित करने में विफल रहे। 

इसके अलावा ऑपरेशन दृष्टि के तहत आमजन को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के प्रति प्रोत्साहित करने में भी नाकाम रहे। कई अन्य स्थानों पर लगे कैमरे निरीक्षण में खराब पाए गए, जबकि उन्होंने इनके सुचारु रूप से क्रियाशील होने की रिपोर्ट दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *