नर्स से गैंगरेप: घटनास्थल 500 मीटर दूर…
पुलिस को पहुंचने में लगा एक घंटा; सरेराह अगवा कर की गई थी हैवानियत
चित्रकूट में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म का मामले में बरगढ़ थाना प्रभारी निलंबित कर दिए गए हैं। पुलिस को 500 मीटर की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लगा।
थाना प्रभारी पर आरोप है कि सूचना मिलने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि घटनास्थल से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है। साथ ही थाना प्रभारी ने सीसीटीवी संचालन की गलत रिपोर्ट मुख्यालय भेजी।
बरगढ़ थाना इलाके के एक गांव की नर्स से अस्पताल जाते समय शनिवार की सुबह रेलवे अंडरपास के पास चार युवकों ने हैवानियत की थी। इसके बाद हाथ बांधकर ट्रैक पर फेंककर भाग गए थे। रविवार को आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
सोमवार को सुबह तक पहली जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी अरुण कुमार सिंह ने थाना प्रभारी राकेश मौर्य को निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर पंकज तिवारी को थाने की कमान दी गई है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।