निजी बस चालकों ने वसूला तीन गुना किराया ?

दिवाली पर मनमानी: निजी बस चालकों ने वसूला तीन गुना किराया, आगरा जाने के 400, कानपुर के 3000 रुपये चुकाए

आगरा तक जाने के लिए लोगों को 300 से 400 रुपये तक चुकाने पड़े। जबकि आम दिनों में यह 150 से 200 रुपये होता है। सीट न मिलने पर लोग ब्लैक में भी टिकट लेकर अपने घरों को जा रहे थे।
Private bus drivers charged three times the fare
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर बस में चढने के लिए लगी यात्रीयों की भीड़ ….

दिवाली के लिए घर जाने वाले लोगों से बुधवार को निजी बस चालकों ने दो से तीन गुना किराया वसूला। परी चौक से कानपुर तक जाने के लिए सामान्यत: 500 से एक हजार रुपये किराया है। लेकिन, निजी बस चालकों ने 1500 से 3000 रुपये लिए।

वहीं, आगरा तक जाने के लिए लोगों को 300 से 400 रुपये तक चुकाने पड़े। जबकि आम दिनों में यह 150 से 200 रुपये होता है। सीट न मिलने पर लोग ब्लैक में भी टिकट लेकर अपने घरों को जा रहे थे।

परी चौक और जीरो पॉइंट पर बस में बैठने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए। परी चौके गोल चक्कर से आगरा, मथुरा, अलीगढ़, लखनऊ, बंदायू, हाथरस, कौशांबी और कानपुर समेत अन्य स्थानों पर जाने के लिए यात्री सड़क पर घंटों इंतजार करते दिखाई दिए। भीड़ इतनी अधिक थी कि पांच मिनट में ही बसें भर जा रही थीं। सुबह से लेकर देर रात तक यात्रियों की भीड़ बनी रही।

कई घंटे से बस का इंतजार कर रहा हूं। दोगुना किराया देने के बाद सीट नहीं मिली रही है। परिवार साथ में होने के कारण और ज्यादा परेशानी हो रही है। -बॉबी कुमार, हाथरस

आगरा जाना है, लगभग दो घंटे से खड़ा हूं। जो भी बस आ रही है। पहले से ही फुल है। प्राइवेट बस वाले 300-400 रुपये मांग रहे हैं। -संतोष, आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *