फ्री इलाज की आड़ में वसूली: NCR का नामी अस्पताल… करोड़ों का घपला, पुराने सामान से करते सर्जरी; नपे अधिकारी
फरीदाबाद के एक बड़े अस्पताल में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है। एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीएमडी, सीनियर मैनेजर फाइनेंस समेत अन्य अधिकारी फ्री इलाज की आड़ में वसूली करते थे।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बीके अस्पताल में पीपीपी मोड से चल रहे हार्ट सेंटर में करोड़ों का घपला सामने आया है। फिलहाल, मामला मामला दर्ज हो गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने धोखाधड़ी, सबूत मिटाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ख्य सचिव हरियाणा सरकार के आदेश पर विजिलेंस विभाग ने पहले की जांच के बाद में एसीबी ने पड़ताल की। वर्ष 2018 से 2024 के बीच हेराफेरी हुई थी। छानबीन में सात मरीजों से पैसे वसूलने के अलावा 39 मरीजों की सर्जरी के दौरान पुराना सामान इस्तेमाल करने का आरोप है। फिलहाल पड़ताल जारी है।