जिस बिल्डिंग में चला था मुकदमा वहीं होगी ट्रंप की ताजपोशी !
जिस बिल्डिंग में चला था मुकदमा वहीं होगी ट्रंप की ताजपोशी, ये है शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया
अमेरिका में राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का कामकाज 20 जनवरी से अमेरिकी संसद की बिल्डिंग कैपिटल से शुरू होगा. उसके बाद वे अपनी पत्नी और अमेरिका की नई फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प के साथ कैपिटल से व्हाइट हाउस में रहने के लिए जाएंगे.
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं. उनका बतौर राष्ट्रपति के रूप में कामकाज 20 जनवरी को 12 बजे अमेरिकी संसद की बिल्डिंग कैपिटल से शुरू होगा. शपथ लेने के बाद वे अपनी पत्नी और अमेरिका की नई फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प के साथ कैपिटल से व्हाइट हाउस में रहने के लिए चले जाएंगे. अमेरिका में शपथ ग्रहण कराने की जिम्मेदारी अमेरिकी संसद की एक संयुक्त समिति करती है. 6 जनवरी को इस समिति का गठन किया जाएगा, जिसके बाद नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू होगी.
शपथ ग्रहण अमेरिकी समयानुसार 20 जनवरी को 12 बजे से शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ पहुंचेंगे. उनकी पत्नी के हाथ में बाइबिल और अमेरिका का संविधान होगा, जिस पर डोनाल्ड ट्रम्प हाथ रखकर संविधान की रक्षा करने और अपने कर्तव्यों के पालन की शपथ लेंगे. उनके कार्यक्रमों में बताया गया है कि निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प इसके बाद कैपिटल हिल बिल्डिंग में राष्ट्रपति कक्ष में जाकर कामकाज की शुरुआत में पहली फाइल पर दस्तखत करेंगे.
व्हाइट हाउस में रहेगी एक चिट्ठी
परंपरा के मुताबिक नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में पुराने राष्ट्रपति भी मौजूद होते हैं, लेकिन 2020 में बाईडेन के शपथ समारोह में वे नहीं गए थे. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की तरह ही अपने उत्तराधिकारी जो बाईडेन के लिए एक चिट्ठी लिखकर व्हाइट हाउस में स्थित ओवल ऑफिस के प्रेसिडेंट टेबल पर रखी थी. ट्रम्प के शपथ ग्रहण के समय बाईडेन भी ट्रम्प के लिए एक चिट्ठी छोड़ सकते हैं. डोनाल्ड ट्रम्प इस वक्त प्रेसिडेंट इलेक्ट हैं और राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने तक उन्हें बाईडेन प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण मामलों में संज्ञान में रखा जाएगा. ट्रम्प के खिलाफ उम्मीदवार रही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने चुनावी हार स्वीकार करते हुए कहा कि उनका प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण में पूरा सहयोग देंगी.
कमला हैरिस ने इस बात के बहाने 6 जनवरी 2021 को ट्रम्प समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में किए गए हिंसक प्रदर्शन की तरफ अप्रत्यक्ष रूप से ध्यान दिलाया, जब ट्रम्प चुनावी हार को मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसके लिए ट्रम्प पर संसद में महाभियोग लाया गया और मुकदमा चलाया गया था.
ट्रंप ने किया धन्यवाद
वहीं अपनी चुनावी जीत के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा “यह जीत मेरे लिए अविश्वसनीय है. एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाऊंगा. भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी.” बता दें ट्रम्प पर 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में हमला हुआ था. इसमें एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी. हमले में उनकी जान बाल-बाल बची थी. ट्रम्प ने आगे कहा “हमने वह कर दिखाया, जो लोगों को असंभव लग रहा था. यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है. मैं देश की सभी समस्याओं को दूर करूंगा, अमेरिकी लोगों के परिवारों और उनके भविष्य के लिए लडूंगा.”