एसडीओपी के रील बनाने के चक्कर में घायल की जान पर बन आई ?
- रील्स बनाने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं एसडीओपी।
- एंबुलेंस या पुलिस वाहन की बजाय घायल को भेजा ऑटो से।
- अस्पताल भेजने के दौरान घायल की बनाई रील व वीडियो।
ग्वालियर। ग्वालियर में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल अक्सर अपनी रील्स और वीडियो की वजह से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते हैं। लाखों की संख्या में इनके फालोअर भी हैं, लेकिन एक घटना की वीडियो बनाने के चक्कर में घायल की जान ही आफत में डाल दी।
एक कार चालक भैंस से टकराया और घायल हो गया। यहां पुलिस भी पहुंच गई, तभी एसडीओपी को पता लगा तो वह भी पहुंच गए। यहां तक तो सब ठीक था, घायल को आटो में बैठाया और पूरी वीडियो बनाई, फोटो खींचे, जबकि आटो से तेज रफ्तार में पुलिस की गाड़ियां दौड़ती हैं, फिर भी इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए यह वीडियो शूट किया। आटो एमपी07 आरए 7680 से घायल को भेजा।
अगर पुलिस उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाती तो और जल्दी पहुंच जाता। गनीमत रही उसे रास्ते में कुछ नहीं हुआ। अब इसमें यहां मौजूद रहे एसडीओपी संतोष पटेल और थाना प्रभारी पूरन शर्मा की गंभीरता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटना बेहट कस्बे की है। आटो चालक का नाम मुरारी यादव है, घायल को किस अस्पताल ले जाया गया, उसका नाम क्या है, इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
अगर हादसे के समय पुलिस पहुंच गई थी तो आटो से क्यों भेजा गया, इस बारे में बात करुंगा। यह बिलकुल गलत बात है।
अरविंद सक्सैना, आइजी, ग्वालियर रेंज