1,15,000 ने छोड़ा X ….. क्या ट्रंप को सपोर्ट करना एलन मस्क को पड़ा महंगा ?

US Eelection: क्या ट्रंप को सपोर्ट करना एलन मस्क को पड़ा महंगा, राष्ट्रपति बनने के बाद 1,15,000 ने छोड़ा X
Over 115000 users leave X after US presidential election
एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप –

अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया और अब ऐसा लग रहा है कि एलन मस्क को यह महंगा पड़ रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद 1,15,000 यूजर्स ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को अलविदा कह दिया है। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 2022 में खरीदा था और नाम बदलकर एक्स कर दिया था।

दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे यूजर्स

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क के प्लेटफॉर्म यानी एक्स से बड़ी संख्या में यूजर्स ब्लूस्काई जैसे विकल्पों पर जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि चुनाव के अगले दिन ही 1,15,000 से अधिक अमेरिकी यूजर्स ने अपने X अकाउंट्स को डीएक्टिवेट कर दिया। यह आंकड़ा केवल वेबसाइट के माध्यम से डीएक्टिवेशन करने वाले यूजर्स का है, जिसमें मोबाइल एप उपयोगकर्ताओं का डेटा शामिल नहीं है। सीएनएन ने इस जानकारी डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Similarweb के रिपोर्ट का हवाला दिया है।

चुनाव में एलन मस्क की भूमिका के बाद बड़ा बदलाव

यह बदलाव एलन मस्क की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में प्रभावशाली भूमिका निभाने के बाद आया है। रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने महीनों तक X का इस्तेमाल करके नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया। इस बीच ब्लूस्काई के यूजर्स की संख्या 90 दिनों में दोगुनी हो गई है, जो एक हफ्ते में 1 मिलियन नए साइन-अप के साथ 15 मिलियन तक पहुंच गई है। सीएनएन के अनुसार शोधकर्ताओं ने X पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल में वृद्धि देखी है, जिसमें “तुम्हारा शरीर, मेरी पसंद” जैसे लैंगिक भेदभावपूर्ण शब्द शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *