ग्वालियर : सड़कें खस्ताहाल ?
बारिश से खराब सड़कों के गड्ढों का दंश शहरवासी अब भी भुगत रहे हैं। इसका कारण निगम ने समय पर गड्ढों को भरने के लिए मिक्सर प्लांट शुरू करने थे, लेकिन पहले बारिश का बहाना बनाकर तीन माह निकाल दिए। अब जो एक चालू भी किया है उसकी क्षमता कम है, जिस कारण मुख्य मार्ग से लेकर पॉश कॉलोनी का बुरा हाल है। पेश है खास रिपोर्ट…
बारिश के दंश अब तक भुगत रहे हैं शहरवासी, त्योहार पर भी नहीं हुआ कोई सुधार
- रामदास घाटी मार्ग: यह मार्ग शिंदे की छावनी और बहोडापुर को जोड़ता है। निगम का मिक्सर प्लांट यहां चंद कदम दूर है। फिर भी सड़क के गड्ढे नहीं भरे।
- जिला आबकारी कार्यालय से तानसेन नगर रेल क्रासिंग: ये सड़क पानी की लाइन के कारण खराब हुई है। इसे एक साल से ज्यादा हो चुका है। तब भी नगर निगम की टीम ठीक करने आज तक नहीं पहुंची है।
- फूलबाग चौराहा-लक्ष्मीबाई समाधि मार्ग: यहां पेट्रोल पंप के सामने से लेकर ट्रैफिक सिग्नल तक की सड़क में गड्ढे हो चुके है। पड़ाव चौराहे के पहले बायें हाथ की पट्टी की सड़क लंबे समय से खराब है।
- एसएएफ सेकेंड बटालियन मार्ग: यहां पुलिस पेट्रोल पंप के सामने की सड़क बारिश से खराब हो गई थी। जिसे अभी तक सही नहीं किया गया है।
पॉश कॉलोनियों की सड़कों का भी बुरा हाल
- एयरटेल आफिस रोड: सिटी सेंटर की पॉश एरिया की एयरटेल रोड में डामर की सड़क का हाल भी बुरा है। रोज विद्यार्थी वाहनों से गिरते है।
- बसंत विहार रोड: बारिश से काफी गड्ढे हो चुके है। यहां से निकलना तक मुश्किल हो चुका है।
- पंत नगर रोड: महलगांव की तरफ से आने वाली रोड और रेल पुलिया के नीचे वाली रोड पूरी तरह खराब हो चुकी है।
- एमएलबी काॅलाेनी: यहां दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पानी की लाइनें दुरुस्त करने के नाम पर खोदी गई सड़क को अभी तक सही नहीं किया।
ऊंट पुल से छप्परवाला पुल: यह मुख्य मार्ग है। मार्ग काफी व्यस्त रहता है। यहां पर सड़क में गड्ढे लंबे समय है। उन्हें भरने की फुर्सत निगम के जिम्मेदारों को नहीं मिली।
2 मिक्सर प्लांट में से 1 ही चालू निगम के पास दो मिक्सर प्लांट हैं। इन्हें बारिश की वजह से बंद करके रखा था। अब जैसे-तैसे रामदास घाटी का प्लांट चालू हुआ है। इसके भरोसे सड़कों के गड्ढे भरना मुश्किल है, क्योंकि यहां से रोज 6 मिनी लोडिंग वाहन मटेरियल बनता है। दूसरा प्लांट बंद है।
एक्सपर्ट – प्रेम पचौरी, सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री ननि
अफसर जमीनी हकीकत देखें, प्राथमिकता से भरे गड्ढे
निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को मैदान में जाना होगा। यदि निचले स्टॉफ पर काम छोड़ दिया तो वो अपनी सीमा में ही काम करा पाएगा। वैसे हर साल दीपावली के पहले मुख्य मार्गों के गड्ढे भर दिए जाते हैं। इस बार ही देखने में आ रहा है कि सड़कों में गड्ढे अब तक हैं। अफसरों को योजना बनाकर काम करना चाहिए। मटेरियल भी प्रॉपर हीटिंग का होना जरूरी है। यदि ठंडा मिक्स मटेरियल डाल दिया गया, तो फिर डामर और गिट्टी निकल जाएगी और गड्ढा हो जाएगा।
रोज सड़कों के भर रहे गड्ढे ^निगम रोज सड़कों के गड्ढे भर रहा है। हमारे प्लांट में ज्यादा मटेरियल नहीं बन पाता है। इसलिए अभी ठेकेदारों से मटेरियल लेकर निगम की लेबर गड्ढे भरने का काम कर रही है। लक्ष्मीबाई मार्ग की रोड बनाने का प्रस्ताव बनकर गया है। -जेपी पारा, अधीक्षण यंत्री ननि