मुठभेड़ में मारा गया बदमाश रॉकी, दिल्ली पुलिस के सिपाही की चाकू से गोदकर की थी हत्या

Delhi Constable Murder: मुठभेड़ में मारा गया बदमाश रॉकी, दिल्ली पुलिस के सिपाही की चाकू से गोदकर की थी हत्या

Accused of killing Delhi Police constable killed in encounter
बदमाश रॉकी मुठभेड़ में ढेर …

बीती रात दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में बदमाश और स्पेशल सेल नई दिल्ली रेंज की टीम के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दिल्ली पुलिस ने सिपाही किरणपाल की हत्या के आरोपी बदमाश रॉकी को मार गिराया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। एक बदमाश दीपक को अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। दूसरे बदमाश को दक्षिण-पूर्व जिले की नारकोटिक्स यूनिट ने पकड़ा है, इसे नाबालिग बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के सिपाही किरण पाल (28) की पेट्रोलिंग करने के दौरान हत्या कर दी गई। सिपाही घालयावस्था में पड़ा रहा और अधिक खून बहने के कारण उसने मौके पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। शनिवार तड़के सिपाही के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। बावर्दी सिपाही की हत्या होने से दिल्ली पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा गया और ताबड़तोड़ रंगदारी मांगने की वारदातों के बाद सिपाही की हत्या से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मूलरूप से बुलंदशहर, यूपी के रहने वाले किरण पाल वर्ष 2018 में दिल्ली में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था। उनकी तैनाती मार्च महीने में ही गोविंदपुरी थाने में हुई थी और उनकी ड्यूटी गोविंदपुरी में थी। वह रात को मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग कर रहे थे। शुक्रवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान सिपाही किरणपाल ने स्कूटी पर संदिग्ध हालत में घूम रहे तीन लड़कों को रोका।
किरणपाल ने उनसे रात में घूमने का कारण पूछा तो आरोपियों ने सिपाही पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस पर किरण पाल ने हेलमेट उतारकर गोविंदपुरी थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाने के लिए फोन करने लगा तभी एक आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू छाती में दिल तक पहुंच गया था। ये भी कहा जा रहा है कि सिपाही उनकी तलाशी ले रहा था। उनके पास चाकू थे। पकड़े जाने के डर से एक आरोपी ने सिपाही को कई बार चाकू मार दिया। सिपाही का शव मेन रोड रविदास मार्ग से गोविंदपुरी की गली नंबर-10 में घूसते ही पड़ा हुआ था। सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार देवा नाम के युवक की जन्मदिन पार्टी थी। तीनों आरोपी पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। जिले की नारकोटिक्स यूनिट प्रभारी विष्णु दस्त की टीम ने एक आरोपी को वारदात के कुछ घंटे बाद ही पकड़ लिया। जबकि दूसरा बालिग आरोपी दीपक सी-44 गोविंदपुरी डीडीए फ्लेट़्स में सो रहा था। अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर रामपाल की टीम उसे पकड़ने गई थी आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। आरोपी ने दो राउंड गोलियां चलाई थीं। जबावी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं। एक गोली दीपक के पैर में लगी है। उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दीपक के खिलाफ पहले से काेई मामला दर्ज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *