निर्माणाधीन पुल से नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, … गूगल मैप देखकर चल रहा था चालक

बरेली में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन पुल से नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, गूगल मैप देखकर चल रहा था चालक
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गूगल मैप के सहारे दातागंज की तरफ से खल्लपुर होते हुए फरीदपुर आ रहे थे। उधर से पुल बन गया है, लेकिन फरीदपुर की तरफ से पुल नहीं था।

Tragic accident in Bareilly car fell into river from under construction bridge three died

बरेली में दर्दनाक हादसा – फोटो : वीडियो ग्रैब

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पड़े पुल से टैक्सी परमिट की कार नीचे जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई गई है। 

खल्लपुर गांव के लोग रविवार सुबह रामगंगा के किनारे पहुंचे तो उन्होंने कार को पड़ा देखा। कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गूगल मैप के सहारे दातागंज की तरफ से खल्लपुर होते हुए फरीदपुर आ रहे थे। अधूरे पुल से कार नीचे जा गिरी, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार व अमित की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। यह किसी शादी समारोह में शामिल होकर शार्ट कट रास्ते से बरेली होकर गाजियाबाद जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *