रुझानों में बहुमत से उत्सा,हित AAP के संजय सिंह, बोले- BJP सारी ताकत लगाने के बाद भी हार गई
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के दोपहर 12.30 बजे के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल होने से पार्टी के नेता संजय सिंह बेहद उत्साहित दिखे. उन्होंने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाए जा रहे जश्न के बीच कहा कि आज हिंदुसतान जीत गया.
सिंह ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने केजरीवाल को आतंकवादी बताया था. केजरीवाल आतंकवादी नहीं, बल्कि कट्टर देशभक्त हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है. दिल्ली ने बता दिया कि केवल मुद्दों की राजनीति ही होगी. दिल्ली में नफरत की राजनीति की हार हुई है. बीजेपी सारी ताकत लगाने के बाद भी दिल्ली में हार गई.
Aam Aadmi Party leaders Sanjay Singh, ND Gupta and Sushil Gupta celebrate at party office as the party takes big lead according to official EC trends. Sanjay Singh says ‘Aaj Hindustan jeet gaya’ #DelhiElectionResults