देश की दिग्गज इस्पात और स्टेनलेस स्टील निर्माता रिमझिम इस्पात समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सूत्रों का कहना है कि दो दिन की जांच में पता चला है कि माली, चौकीदार और खाना बनाने वाले के नाम से 15 बोगस फर्में खोलकर करोड़ों रुपयों का लेनदेन किया गया है।
वहीं, 10 लॉकरों में करोड़ों के सोने-हीरे के गहने और तीन करोड़ नकद मिलने का दावा किया जा रहा है। लॉकरों को सील कर दिया गया है, जबकि नकदी को जब्त कर लिया गया है। वहीं, जौनपुर जिले में लगाए गए प्लांट में अरबों रुपयों के निवेश का ब्योरा भी नहीं मिलने की बात कही जा रही है।
आयकर विभाग के 250 से ज्यादा अधिकारी बृहस्पतिवार की सुबह से रिमझिम इस्पात समूह के सात राज्यों में स्थित 50 से ज्यादा प्रतिष्ठानों, कंपनी से जुड़े डीलरों और कारोबारियों के यहां जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
शुक्रवार शाम तक की जांच में कई गड़बड़ियां मिलने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि आयकर की कानपुर रीजन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। अब तक सात राज्यों को एक साथ नहीं कवर किया गया है। यह कार्रवाई कई दिनों तक चलने के आसार हैं।