ग्वालियर : 70 दिन पहले भोपाल भेजे थे खाद्य पदार्थों के 160 नमूने, रिपोर्ट अभी तक नहीं आई ?

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिलावट रोकने के लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल तो लेती है, लेकिन उनकी रिपोर्ट 2-3 महीने बाद भी नहीं मिल पा रही है। इससे आरोपियों पर न तो कार्रवाई हो पाती है और न ही मिलावट पर रोक लग पा रही है। अधिकारी इसकी वजह भोपाल लैब से देर से जांच रिपोर्ट आना, ग्वालियर में अब तक लैब न बनना और जुर्माने की कार्रवाई सख्ती से न होना बता रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने 28 सितंबर को जांच कर 160 नमूने भोपाल लैब भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट 70 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं आई है। यही स्थिति अंचल के अन्य जिलों की भी है।
वहीं सिरोल पहाड़ी पर जिले की पहली फूड व ड्रग लैब का निर्माण चार साल पहले जून 2020 में प्रारंभ हुआ। यह दिसंबर 2022 तक बनकर तैयार होनी थी पर आज भी अधूरी पड़ी है। लैब के काम पर निगरानी के लिए तैनात मप्र गृह निर्माण मंडल की कार्यपालन यंत्री नीरू राजपूत ने कहा कि बजट और ठेकेदार के कारण काम में देरी हो रही है। अब सिर्फ 10-15 फीसदी काम बाकी है, काम यदि रफ्तार से हो तो एक से डेढ़ माह में लैब तैयार हो सकती है। वर्तमान में 60 लाख रुपए की जरूरत है, सितंबर में विभाग ने देने से इनकार कर दिया था पर अब फिर प्रस्ताव मांगा गया है। लैब के काम और बजट पर भोपाल में 10 दिसंबर को बैठक होने वाली है।
अक्टूबर में जब्त किया गया था मावा
- पड़ाव पुलिस ने 17 अक्टूबर को 45 डलिया मावा पकड़ा था। यह विष्णु डेयरी अंबाह (मुरैना) से आया था और इसे ट्रेन से बिलासपुर जाना था। टीम ने 4 नमूने लेकर 1800 किलो मावा जब्त कर उसे डेयरी संचालक के ही सुपुर्द कर दिया था। दीपावली से पहले के इन नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
- जयेंद्रगंज पर 19 अक्टूबर को एक ऑटो से 300 किलो मावा टीम ने पकड़ा। यह बस से भोपाल जाना था। पूछताछ में ऑटो ड्रायवर ने बताया कि वह मावा मोर बाजार में यादव भंडार से लेकर आया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नमूने के बाद जब्ती की और फिर इसे दुकानदार के ही हवाले कर दिया। रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
- संयुक्त टीम हाइवे से काफी अंदर बसे भंवरपुरा के पास सिकरावली में 23 अक्टूबर को पहुंची थी। इस टीम को यहां पर कई घरों में मावा-घी बनते मिला। चार ग्रामीणों से 30 किलो मावा, दो टीम घी व 10 किलो से अधिक रिफाइंड जब्त हुआ था। यहां से लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट भी अभी आना बाकी है।
ओवर लोडिड है भोपाल लैब
जिले से जो नमूने जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए थे वह वहां पर काम अधिक होने से रिपोर्ट अटकी हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि 28 सितंबर के बाद के 160 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
रक्षाबंधन पर लिए नमूनों की रिपोर्ट अब मिली
खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई हैं। इनमें छह नमूने मिथ्या छाप व अवमानक निकले हैं। रक्षाबंधन के पहले बूंदी के लड्डू व रसगुल्ला के तीन नमूनों में कमियां मिली हैं। दूध के तीन नमूने भी अवमानक निकले हैं।
रिपोर्ट के बाद 290 प्रकरण प्रक्रिया में
अपर कलेक्टर कार्यालय में इन दिनों 290 प्रकरणों में रिपोर्ट आने के बाद कमियों के आधार पर प्रक्रिया चल रही है। दिसंबर महीने में ही अपर कलेक्टर ने 13 प्रकरणों में जुर्माना किया है। अगले सप्ताह में भी 30-40 प्रकरणों में जुर्माना आदेश संभव है।