Diljit Dosanjh के लाइव कॉन्सर्ट से कुछ दूरी पर मिली MD ड्रग्स ?
Diljit Dosanjh के लाइव कॉन्सर्ट से कुछ दूरी पर मिली MD ड्रग्स, दो युवक गिरफ्तार
Diljit Dosanjh Live Concert: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट के पास से एमडी ड्रग्स मिलने से हड़कंप मच गया है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Diljit Dosanjh Live Concert: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट वाली जगह के पास से एमडी ड्रग्स मिलने से हड़कंप मच गया है। जहां पुलिस ने एमडी ड्रग के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
यह पूरा मामला, खजराना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने चेंकिग के दौरान एमडी ड्रग के साथ दो युवकों को पकड़ा है। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का रविवार को शहर में कॉन्सर्ट है। जिसको लेकर पुलिस शहर चप्पे-चप्पे पर स्पेशल चेकिंग कर रही है। इसी दौरान करीब दो युवकों के पास से 17 ग्राम ड्रग मिली। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
स्टार चौराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़ाए
पुलिस के द्वारा स्टार चौराहे पर चेकिंग स्पेशल अभियान चलाया जा रहा था। यहां पर पुलिस ने राजकमल और विकास का ड्रग्स के साथ पकड़ा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
8 दिसंबर को है दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को इंदौर में होने जा रहा है। वह इंदौर एयरपोर्ट से सीधा होटल रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे फैंस से उन्होंने हाथ मिलाकर अभिवादन किया।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को इंदौर में होने जा रहा है। वह इंदौर एयरपोर्ट से सीधा होटल रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे फैंस से उन्होंने हाथ मिलाकर अभिवादन किया।
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का लगातार हिंदू संगठन कर रहे विरोध
इंदौर में 8 दिसंबर को होने वाले दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट का हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उनका कहना था कि सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खालिस्तान के समर्थन में दिल्ली किसान आंदोलन में विवादित बयान दिया था। वह अपने कार्यक्रमों के जरिए कला और प्रतिष्ठा के जरिए देश की एकता और अखंडता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।
इंदौर में 8 दिसंबर को होने वाले दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट का हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उनका कहना था कि सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खालिस्तान के समर्थन में दिल्ली किसान आंदोलन में विवादित बयान दिया था। वह अपने कार्यक्रमों के जरिए कला और प्रतिष्ठा के जरिए देश की एकता और अखंडता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।