ग्रेनो में महंगा हुआ घर बनाना: यहां पांच साल में 40% महंगी हो गई प्रॉपर्टी, इस रिपोर्ट में किया गया यह दावा
सोमवार को रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया ने एक रिपोर्ट ”इंफ्रास्ट्रक्चर एंड मेगा प्रोजेक्ट्स-द की एनबलर्स ऑफ अर्बन एक्सपेंशन इन इंडिया” जारी की है। जिसमें इस तरह का दावा किया गया है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI Generated
नोएडा एयरपोर्ट के कारण जेवर में प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छू रही हैं। एक रियल एस्टेट कंसल्टेंट ने भी अपनी रिपोर्ट में इसका दावा किया है। कहा है कि उत्तर प्रदेश का जेवर 8 उभरते रियल एस्टेट माइक्रो मार्केट्स में शामिल हैं। पिछले 5 साल में यहां पर जमीन 40 प्रतिशत महंगी हो गई हैं। जो वर्ष 2023 तक 50 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद हैं। जेवर के साथ भारत के उभरते बाजारों में सोनीपत, गांधीनगर, अहमदाबाद, डोड्डाबल्लापुर बंगलुरू, ओरागदम चेन्नई और हैदराबाद तेलंगाना, महाराष्ट्र, शामिल हैं।
गौतमबुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा हैं। एयरपोर्ट की घोषणा के बाद से ही यहां पर जमीन की कीमत कई गुना बढ़ चुकी हैं। जबकि अब सोमवार को एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग भी सफल रही हैं। इस बीच सोमवार को रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया ने एक रिपोर्ट ”इंफ्रास्ट्रक्चर एंड मेगा प्रोजेक्ट्स-द की एनबलर्स ऑफ अर्बन एक्सपेंशन इन इंडिया” जारी कर कहा है कि अब जेवर में जमीन की कीमतों में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं।
जो वर्ष 2030 तक 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। इसका कारण नोएडा एयरपोर्ट के साथ-साथ मेट्रो विस्तार और थीम आधारित शहर जैसे प्रोजेक्ट हैं। फिल्म सिटी, मेट्रो विस्तार जैसे प्रोजेक्टों के कारण पिछले 5 वर्षों में जमीन की कीमत में करीब 1.4 गुना वृद्धि हुई हैं। इस दौरान 5,000 रुपये से 7,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की देर से जमीन बिक रही हैं। वर्ष 2030 तक जमीन की कीमत बढ़कर 10,482 रुपये प्रति वर्ग फुट हो जाएगी।