लोक अदालत में कितने पुराने चालान हो सकते हैं माफ?
Challan Waived: लोक अदालत में कितने पुराने चालान हो सकते हैं माफ? कहीं आपका चालान इतना ओल्ड तो नहीं
Lok Adalat 2024: 14 दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत में आप अपना ट्रैफिक चालान माफ करा सकते है. लेकिन इसमें कितने साल पुराने चालान की सुनवाई होती है? लोक अदालत में कितने पुराने चालान होंगे माफ और किन चालान की सुनवाई होगी. इसकी पूरी डिटेल्स यहां समझें.
लोक अदालत में आप अपना 5 से 20 लाख रुपये तक के चालान को रद्द या कम कर सकते हैं. लेकिन सवाल ये आता है कि कितने पुराने चालान माफ हो सकते हैं. वैसे तो आप इसमें अपने पुराने से पुराने चालान की सुनवाई करा सकते हैं. लेकिन इसमें एक से दो साल के बीच के चालान की सुनवाई आसानी से हो जाती है. इसके बारे में पूरी डिटेल्स यहां पर समझें. लोक अदालत में रजिस्ट्रेशन करने का आसान प्रोसेस ये है.
कितने पुराने चालान की होगी सुनवाई?जो चालान पुराने होते हैं वो ज्यादा कोर्ट तक पहुंच चुके होते हैं. लोक अदलात में चालान लेकर ही इसलिए जाते हैं कि कोर्ट के चक्कर से बचा जा सके. लोक अदालत में चालान कोर्ट जाने से पहले क्लीयर कराए जाते हैं. जिन मामलों का निपटारा लोक अदालत में नहीं होता है वो मामले कोर्ट में चले जाते हैं. लोक अदालत में कुछ सलेक्टेड मामलों पर ही सुनवाई और फैसला किया जाता है.
इन मामलों का हो सकता है निपटारालोक आदालत में ट्रैफिक चालान के अलावा, प्रॉपर्टी कब्जे, फाइननेंशिंयल इशू, मैरिज, बैंक वसूली जैसे मामलों पर फैसला लिया जा सकता है. लोक अदालत में आपके मामलों को ध्यान से सुना जाएगा और फिर फैसला सुनाया जाएगा
इसमें केवल इन ट्रैफिक चालानों को माफ या कम किया जा सकता है. इसमें नॉर्मल ट्रैफिक उल्लघंन वाले चालान आते हैं जो मामूल गलती या लापरवाही के वजह से कट जाते हैं.
क्रिमिनल एक्टिविटी या एक्सीडेंट हिस्ट्री?इसमें सीट बेल्ट या हेलमेट नहीं पहनना, रेड लाइट क्रॉस कर देने पर जो चालान कटते हैं वो चालान शामिल हैं. आप इस तरह के चालान को कम या खत्म करा सकते हैं. इसके अलावा गलती से कटे चालान को भी माफ कराया जा सकता है. लेकिन आपका व्हीकल किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी या एक्सीडेंट हिस्ट्री में शामिल नहीं होना चाहिए.