शेयर बाजार में कोहराम: 1407 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 11000 के नीचे, येस बैंक के शेयर 20 फीसद लुढ़के

मार्च के पहले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। महागिरावट के साथ के साथ खुला शेयर बाजार में सेसेक्स 1407 टूटकर 38000 के नीचे आ गया वहीं निफ्टी 11000 के नीचे आ चुका था। येस बैंक का शेयर करीब 20 फीसद टूट कर 29.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें मीडिया, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और मेटल शामिल हैं। शीर्ष 10 गिरावट वाले शेयरों में वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टीस, जी लिमिटेड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एसबीआई, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, और कोल इंडिया के शेयर शामिल हैं।

20 फीसद टूटा येस बैंक का शेयर

निजी क्षेत्र का यस बैंक कभी निवेशकों का सबसे पसंदीदा हुआ करता था और उसके शेयर आसमान छू रहे थे। लेकिन रिजर्व बैंक की ओर से फंसे कर्ज (एनपीए) का खुलासा हर तिमाही करने के नए नियम से यस बैंक की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं  रिजर्व बैंक ने गुरुवार को उसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। इसके बाद आज शुक्रवार को इसके शेयर में जोरदार गिरावट देखी जा रही है। शेयर बाजार खुलने के चंद मिनटों में ही करीब 20 फीसद गिरकर 29.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

29 फीसदी तक चढ़े यस बैंक के शेयर

गुरुवार सुबह यह खबर आने के बाद कि एसबीआई यस बैंक में हिस्सेदारी लेगा, उसके शेयर 29 फीसदी तक चढ़ गए। हालांकि, बाद में यस बैंक के शेयर 26.96 फीसदी चढ़कर 36.85 रुपये पर बंद हुए। एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया है कि सेबी रेगुलेशन 2015 के तहत रेगुलेशन-30 के मुताबिक, हम एक समयसीमा में यह काम करेंगे और बाजार को इसकी जानकारी देंगे।

28 फरवरी को 1,448.37 अंक टूटा था सेंसेक्स

फरवरी के अंतिम कारोबारी दिन को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,448.37 अंक टूटकर 38,297.29 के  स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 431.55 अंक टूटकर 11,201.75 के स्तर पर बंद हुआ। यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है।

बजट के दिन 987 अंक टूटा था सेंसेक्‍स

इससे पहले इस साल एक फरवरी को बजट के दिन सेंसेक्‍स ने 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 987.96 अंक या 2.43 फीसदी के नुकसान से 39,735.53 अंक पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 300.25 अंक या 2.51 फीसदी टूटकर 11,661.85 अंक पर आ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *