एक साल में 123.53 हेक्टेयर जमीन पर लगे 53 उद्योग ?

मपीआईडीसी : एक साल में 123.53 हेक्टेयर जमीन पर लगे 53 उद्योग, 2695 करोड़ रु. का निवेश, करीब 4 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने साल 2024 के आंकड़े जारी किए हैं। इनके मुताबिक एक साल में इंदौर में 53 नए उद्योग आए हैं। इन्हें कुल 123.53 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। इन उद्योगों में कुल 2695 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है और 4 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर फोकस अब ऐसी इंडस्ट्री पर है, जिनसे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले। बीते एक साल में एमपीआईडीसी के माध्यम से 53 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 123.53 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया है।

इससे प्रस्तावित निवेश 2695 करोड़ रुपए होगा, जिससे लगभग 3 हजार 900 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इन इकाइयों की स्थापना से प्रत्यक्ष के साथ अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेंगे। जो नई इंडस्ट्री आने वाली है, उनमें 12 इंडस्ट्री को 43 हेक्टेयर जमीन का आवंटन किया जा रहा है। इसमें लगभग 644.70 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। इन इकाइयों के माध्यम से 2492 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

15 उद्योगों ने दी है मंजूरी

पिछले एक साल में 15 औद्योगिक इकाइयों ने शहर में उद्योग लगाने की मंजूरी दी है। इनमें एशियन पेंट्स, पिनेकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस, रैकबैंक डेटा सेंटर, साईं साकेत इंडस्ट्रीज, एसएमओ फैरो अलाय, कोरेब्लॉक स्कैफोल्डिंग और फॉर्मवर्क, सोना पल्प मोल्डिंग, पीसीके एग्री वेंचर, एलाइन रिटेल ट्रेड्स, ओसवाल कास्टिंग्स, जेएएसएच इंजीनियरिंग, ओके फर्न प्रिसिजन कास्टिंग्स, पंचशील ऑर्गेनिक्स, खुशी पैकेजिंग्स एवं कमर्शियल सिन बैग्स आदि कंपनियां प्रमुख हैं। इन इकाइयों से युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर मिलेंगे।

इंडस्ट्रियल एरिया में ये नए प्रोजेक्ट आएंगे, जिले में बढ़ेगा उद्योग व्यापार

नए प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों के माध्यम से स्थापित औद्योगिक इकाइयों में और भी रोजगार बढ़ने की संभावना है। इसमें स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप, पीथमपुर, आईटी पार्क-3, भंवरकुआं, आईटी पार्क-4, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, इंदौर, प्लग एंड प्ले, रेडीमेड गारमेंट कॉम्प्लेक्स, मोहना, इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर, पीएम मित्रा पार्क, औद्योगिक क्षेत्र तिलगारा, मल्टी मॉडल लॉजिस्टि पार्क, प्रस्तावित अहिल्या गारमेंट सिटी, बरलई, प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र माचल, कन्फेक्शनरी क्लस्टर एक्सटेंशन और औद्योगिक क्षेत्र लालबाग जिला धार प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *