भोपाल के 9 स्पा सेंटर मालिकों पर FIR ?
भोपाल के 9 स्पा सेंटर मालिकों पर FIR
कर्मचारियों का नहीं कराया था वैरिफिकेशन, एसीपी जांचेंगी पुलिसकर्मियों की भूमिका
भोपाल में स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। कर्मचारियों की सूचना नहीं देने वाले 9 स्पा सेंटर मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
स्पा और पंचकर्म सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वालों को संरक्षण देने के मामले में सस्पेंड किए गए तीन पुलिस कर्मियों का रिकॉर्ड महिला एसीपी खंगालेंगी। इसकी जिम्मेदारी एसीपी महिला सुरक्षा निधि सक्सेना को दी गई है।
तीनों के बारे में लंबे समय से अधिकारियों को फीडबैक मिल रहा था। इन तीनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली गई है।
एक पुलिस जवान और स्पा सेंटर की महिला संचालक के बीच लंबे समय से बात होने की पुष्टि हुई है। इस जवान की पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है।
जांच में इन तीनों के बैंक अकाउंट खंगाले जाएंगे। इससे भी कई खुलासे हो सकते हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र का कहना है मामले की जांच जारी है। इसमें जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी।
अलग-अलग थाना पुलिस ने की कार्रवाई
दो एफआईआर गोविंदपुरा, चार एफआईआर एमपी नगर, एक अयोध्या नगर और दो एफआईआर मिसरोद थाने में दर्ज हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि शहर में संचालित सभी स्पा को चेक किया जाएगा। कुछ भी संदिग्ध गतिविधि मिलने पर कार्रवाई होगी।