कोरोना के खिलाफ जंग में जनता का पूरा समर्थन, पूरे देश में सड़कें खाली

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 315 पहुंच गई है. कोरोना वायरस से युद्ध के लिए आज जनता के लिए, जनता द्वारा कर्फ्यू (Janta Curfew) लागाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) की अपील पर आज देश की जनता अपने-अपने घरों में बैठी है, सड़कें पूरी तरह से खाली हैं. जनता कर्फ्यू के दौरान मुंबई में आज मोनोरेल सेवा बंद है. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में निजी और सरकारी बस सेवाएं बंद हैं.

– मुंबई का मरीन ड्राइव पूरी तरह सुनसान पड़ा है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का असर यहां भी देखने को मिल रहा है. मरीन ड्राइव दक्षिण मुंबई का एतिहासिक रोड है जहां हमेशा लोगों की चहल-पहल रहती है.

– मुंबई का शिवाजी पार्क, आमतौर पर रविवार के दिन पार्क भरा होता है और बच्चे यहां खेल रहे होते हैं. जनता कर्फ्यू को मुंकईकरों का  पूरा समर्थन मिला है.

– देहरादून में जनता कर्फ्यू का असर.

– जम्मू-कश्मीर में जनता कर्फ्यू के अलावा प्रशासन ने दुकानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद रखने का आदेश दिया है.

– जनता कर्फ्यू के दौरान पश्चीम बंगाल का भीड़भाड़ वाला हावड़ा स्टेशन पूरी तरह से खाली नजर आ रहा है.

– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर में जनता कर्फ्यू के समर्थन में शाम 5 बजे मंदिर परिसर में घंटी बजाकर हौसला बढ़ाएंगे.

– जनता कर्फ्यू के दौरान ब्रज के सभी मंदिर बंद. गोवर्धन, वृंदावन की परिक्रमा बंद. मथुरा के बाजारों में पसरा सन्नाटा.

– जोधपुर में जनता कर्फ्यू का समर्थन, अपने-अपने घरों में बैठे लोग.

– मुंबई पुलिस ने हॉलीवुड फिल्म “हैरी पोटर” का सीन जारी करते हुए मुंबईकरों से “जनता कर्फ्यू” का पालन करने की अपील की है. पुलिस ने लोगों से कहा कि बीमारी के फैलने और उसके नुकसान से बचाव के लिए घरों में ही रहें.

Mumbai Police

✔@MumbaiPolice

It’s ‘Home’ time! You cannot ‘weasel’ your way out of this one. There are too many ‘Mad-Eyes’ on you. 👀
Support . Support safety from

Embedded video

– जम्मू के डोडा में जम्मू और कश्मीर पुलिस जनता से अपील कर रही है कि COVID19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों से न निकलें.

ANI

✔@ANI

Jammu and Kashmir Police in Doda appeals to the public not to step outside their homes during , in order to control the spread of

Embedded video

– महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से ‘जनता कर्फ्यू’ सफल बनाने की अपील की है.  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है और जनता कर्फ्यू को जरूर सफल बनाएं. इससे पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील कर चुके हैं.

– आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को जनता कर्फ्यू में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है. मुंबई लोकल की सेवाएं जारी हैं. जनता कर्फ्यू के दौरान मुंबई का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला दादर रेलवे स्टेशन कुछ यूं नजर आया.

ANI

✔@ANI

Mumbai: People providing essential services do not need to take part in self-imposed . Maharashtra has the highest number of positive Coronavirus cases in the country; Visuals from Dadar railway station

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

– दिल्ली की लाफइलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो बंद.

– आज रात 9 बजे तक देश में जनता कर्फ्यू लागू रहेगा. रविवार की सुबह हैदराबाद के हिमायतनगर में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला.

ANI

✔@ANI

: The self-imposed curfew to be observed till 9pm today, amid rising cases of Coronavirus in the country; Visuals from Hyderabad’s Himayatnagar

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

– कोरोना के खिलाफ जनता ने आज देशभर में कर्फ्यू लगाया है. केरल में सड़कें खाली पड़ी हुई हैं.

– जनता कर्फ्यू के दौरान कर्नाटक का मजेस्टिक बस स्टेशन खाली पड़ा.

– जनता कर्फ्यू के दौरान मुंबई में आज मोनोरेल सेवा बंद है.
– देश भर में आज 3700 ट्रेनें नहीं चल रहीं.
– दिल्ली का कनॉट प्लेस बंद, दिल्ली में ऑटो, टैक्सी सेवा आज रात 9 बजे तक बंद हैं.
– हरियाणा में सरकारी और प्रइवेट बसों को बंद किया गया.
– लखनऊ में भी मेट्रो सेवा बंद है.
– जनता कर्फ्यू को गो एयर का समर्थन, देशभर में गोएयर की सभी उड़ानें रद्द.
– दिल्ली में 50% बसें ही चल रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है. मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.

Narendra Modi

✔@narendramodi

जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है…

मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।

हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *