एक लाख से डेढ़ करोड़ रुपये तक… किस नक्सली पर कैसे तय होता है इनाम?

एक लाख से डेढ़ करोड़ रुपये तक… किस नक्सली पर कैसे तय होता है इनाम?

छतीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है. बीते 48 घंटों में 22 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं. इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है. सरकार ने नक्सलियों पर भारी-भरकम इनाम घोषित किया हुआ है.

एक लाख से डेढ़ करोड़ रुपये तक... किस नक्सली पर कैसे तय होता है इनाम?

नक्सली (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हाल ही में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए, इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली जयाराम उर्फ चलपति भी ढेर हुआ है. राज्य सरकार ने बड़े नक्सलियों पर मारने या जिंदा पकड़ने पर एक से डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. वहीं छोटे नक्सलियों पर भी इनाम रखा गया है जो लाखों रुपयों में हैं. राज्य सरकार ने हर नक्सली पर उसके पद के हिसाब से इनामी राशि तय की है. अकेले छत्तीसगढ़ के 15 जिले नक्सल प्रभावित हैं.

राज्य सरकार ने नक्सलियों को कई कैटेगरी में बांटा है और इसी से उनपर इनाम घोषित किया गया है. इनपर न्यूनतम इनाम एक लाख तो अधिकतम इनाम की धनराशि एक से डेढ़ करोड़ रुपये निर्धारित की गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2024 में दावा किया था कि 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. उनके इस दावे के बाद नक्सलियों और सुरक्षाबलों की लगातार मुठभेड़ हो रही है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इसी वर्ष यानी साल 2025 के 21 दिनों में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में 50 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं.

पोलित ब्यूरो पर एक से डेढ़ करोड़ का इनामछतीसगढ़ में नक्सलियों को उखाड़ने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इसके लिए नक्सलियों पर भारी-भरकम इनाम घोषित किया गया है. हर नक्सली को उसके पद के हिसाब से इनाम तय किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पोलित ब्यूरो पर सबसे ज्यादा और चेतना नाट्य मंडली अध्यक्ष पर सबसे कम इनामी राशि तय की गई है. लेकिन सबसे कम इनामी राशि भी एक लाख रुपये है. वहीं, सेंट्रल कमेटी मेंबर इनामी राशि में दूसरे स्थान पर है. आंकड़ों की मानें तो देशभर में सेंट्रल कमेटी के करीब 25 मेंबर हैं. इनके लिए सुरक्षा दस्ते होते हैं, जिनमें 8 से 10 निजी गार्ड और यह एके-47, एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार भी होते हैं.

जानें किस पर कितना इनामइनामी नक्सलियों में सरकार ने पोलित ब्यूरो पर 1 से डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. इसके अलावा सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसी) पर एक करोड़ रुपये, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर पर 40 से 50 लाख, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी पर 25 लाख, डिविजनल कमेटी मेंबर पर 8 लाख, एरिया कमेटी मेंबर पर 5 लाख, लोकल ऑब्जरवेशन स्क्वाड पर 1 से 3 लाख और चेतना नाट्य मंडली अध्यक्ष पर 1 लाख रुपये धनराशि रखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *