डीजीपी से बोले- जिला,संभाग, प्रदेश स्तर पर हो थानों की रैंकिंग, ग्रेडिंग के पैरामीटर तय करें

सीएम ने किया IPS सर्विस मीट का शुभारंभ ..
डीजीपी से बोले- जिला,संभाग, प्रदेश स्तर पर हो थानों की रैंकिंग, ग्रेडिंग के पैरामीटर तय करें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दो दिनी आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस सर्विस मीट के दौरान एक्सपर्ट्स के प्रजेंटेशन के साथ मॉडर्न टेक्नाेलॉजी से क्राइम कंट्रोल करने पर दो पुलिस अधीक्षकों और एक सब इंस्पेक्ट के प्रजेंटेशन होंगे। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को दिन भर व देर रात तक स्पोर्ट्स और कल्चरल प्रोग्राम के जरिए पुलिस अधिकारी कानूनी दाव पेंच से दूर रहकर परिवार के साथ एंजॉय करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि थानों का प्रदेश स्तरीय, संभाग और जिला स्तरीय ग्रेडेशन होना चाहिए। इन्वेस्टिगेशन से लेकर हर तरह के विषयों पर इसकी रैंकिंग की जानी चाहिए। डीजीपी से कहा है कि पैरामीटर बनाकर इसे लागू करें। उन्होंने कहा कि आईपीएस सर्विस मीट से पुलिस के जूनियर और सीनियर अफसरों को एक दूसरे को समझने का मौका मिलेगा और उनकी कार्य दक्षता में वृद्धि होगी।

देखें सर्विस मीट की तस्वीरें…

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डीजीपी कैलाश मकवाना समेत अन्य अफसर।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डीजीपी कैलाश मकवाना समेत अन्य अफसर।
सर्विस मीट में कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सर्विस मीट में कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
आईपीएस अफसरों के साथ ग्रुप फोटो सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।
आईपीएस अफसरों के साथ ग्रुप फोटो सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ भी प्रदान किए।
डीजीपी कैलाश मकवाना ने सीएम मोहन यादव का स्वागत किया।
डीजीपी कैलाश मकवाना ने सीएम मोहन यादव का स्वागत किया।

सीएम बोले- जब सभी सीमाएं बंद हो जाती हैं तो लोग पुलिस के पास भागते हैं

  • मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि संगठन बनाना और उसे चलाना दोनों ही बहुत ही कठिन काम हैं। यह मीट कार्यशाला की तरह है। यहां हम अपने पुलिस परिवार के साथ मिलते हैं। प्रशिक्षण का काम भी चलता है।
  • आपकी प्रशिक्षण की पद्धति भी बहुत अच्छी है।
  • मुख्यमंत्री ने आईपीएस अफसर से पूछा कि मीट को हिंदी में लिखना हो तो क्या लिखेंगे? जवाब मिला मीट में दिल मिलता है।
  • उन्होंने कहा कि कई बार लोग यह कहते हैं कि मेरा पुलिस वालों से ज्यादा प्रेम है और यह सही भी है। पुलिस के लोग बहुत काम करते हैं। इसलिए मैं पुलिस से प्रेम करता हूं।
  • पुलिस को तुरंत एक्शन लेना होता है। तुलनात्मक रूप से पुलिस को ज्यादा काम करना पड़ता है। इसीलिए समाज में पुलिस पर अलग प्रकार का भरोसा है।
  • जब सभी सीमाएं बंद हो जाती हैं तो लोग पुलिस के पास भागते हैं।
मीडिया से चर्चा करते सीएम डॉ. मोहन यादव।
मीडिया से चर्चा करते सीएम डॉ. मोहन यादव।
  • आजकल कितने प्रकार की बातें होने लगी हैं। पुलिस के लेकर भी संकट की स्थिति बनने लगी है। लेकिन पुलिस को हर स्थिति में हालात को संभालना होता है।
  • मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आपस में भले ही झगड़ा हो लेकिन बाहर के लोगों को झगड़े का एहसास नहीं होना चाहिए यही हमारे संस्कार का भाव है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जातियों को हमने क्रिमिनल जाति घोषित कर दिया है। ऐसा करने के पीछे बड़ा योगदान उनका है जिन्होंने हमें गुलाम बनाकर ऐसी स्थिति में छोड़ा है। वास्तव में ऐसी जाति के लोग भी बहुत ही कर्मठ होते हैं।
  • नट बंजारा समाज का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दूत के रूप में काम करते थे।
  • यह जो आपको पावर मिला है इसका सही उपयोग किया जाना चाहिए। दक्षता में संवेदनशीलता भी होना चाहिए।
  • अच्छे काम करने के लिए मन स्थिति अच्छी होनी चाहिए और यह शक्ति अगर किसी के पास है तो वह आईपीएस अफसर के पास होती है।
  • मध्य प्रदेश पुलिस पर पूरे देश को गर्व है। पुलिस की शुरुआत मनोविज्ञान और मन स्थिति से होती है।
सलामी लेते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।
सलामी लेते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा-

QuoteImage

इस आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई देता हूं। उन्होंने कहा देर रात को हुई वारदातों के मामलों में जब भी तेज कार्रवाई होती है, तो वह यह कोशिश करते हैं कि अच्छा परफॉर्म करने वाले अफसर को सम्मानित किया जाए।

QuoteImage

थाना बम्होरीकला को ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की उपस्थिति में आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई और थाना प्रभारी बम्होरीकला रश्मि जैन को ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया। थाना बम्होरीकला को 2024 में देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें और राज्य में प्रथम स्थान पर चयनित किए जाने पर यह सम्मान दिया गया।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आसूचना ब्यूरो द्वारा किए गए मूल्यांकन में बम्होरीकला थाना को यह उपलब्धि हासिल हुई। इस संबंध में दिए गए ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ को मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई और थाना प्रभारी रश्मि जैन को दिया गया।

पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने बताया कि बम्होरीकला थाना को यह उपलब्धि पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन प्रमोद वर्मा और पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार के निर्देशन व मार्गदर्शन में मिली है।

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए टीम को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश पुलिस के उत्कृष्ट कार्य का प्रमाण है।

आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ से पूर्व फोटो सेशन के दौरान मौजूद अधिकारी।
आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ से पूर्व फोटो सेशन के दौरान मौजूद अधिकारी।

पहले दिन एमपी पुलिस के मॉडल इन्वेस्टिगेशन और मॉडल पुलिस वर्किंग का प्रजेंटेशन होगा। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में रतलाम एसपी अमित कुमार और रेल एसपी राहुल लोढा प्रजेंटेशन देंगे। इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए क्राइम कंट्रोल कैसे किया जाए, इसको लेकर पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग देने का प्रोग्राम है। इस सर्विस मीट में डीजीपी कैलाश मकवाना समेत सभी आईपीएस अफसर परिवार जनों के साथ शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा जबकि बाकी कार्यक्रम पुलिस आफिसर्स मेस में किए जाएंगे। मीट में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अफसरों को भी बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *