कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए मोदी ने लॉन्च किया ‘पीएम केयर्स’, आप भी कर सकते हैं दान

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों के योगदान के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ की घोषणा की। यह एक स्वस्थ भारत बनाने में मदद करेगा। हर क्षेत्र के लोग इस फंड को दान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (28 मार्च) को यह जानकारी दी।

वहीं, सररकार ने शनिवार को उन आरोपों को सिरे से खारिज किया कि 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा बिना पूर्व योजना बनाए की और कहा कि कोविड-19 को लेकर भारत की प्रतिक्रिया एहतियात बरतने वाली, गंभीर और क्रमवार कदम उठाने की रही है।

ANI

@ANI

The PM-CARES Fund accepts micro-donations too. It will strengthen disaster management capacities & encourage research on protecting citizens. Let us leave no stone unturned to make India healthier and more prosperous for our future generations: PM Narendra Modi. https://twitter.com/ANI/status/1243862303180607490 

Twitter पर छबि देखें
ANI

@ANI

Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund has been constituted. This will go a long way in creating a healthier India. People from all walks of life can donate to this fund: PM Narendra Modi. #COVID19

Twitter पर छबि देखें

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोविड-19 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित करने से काफी पहले ही व्यापक प्रतिक्रिया प्रणाली लागू कर चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतरराष्ट्रीय चिंताओं के मद्देनजर 30 जनवरी को कोरोना वायरस को सार्वजनिक स्वस्थ्य आपात स्थिति घोषित किया था।

पीएम मोदी ने किया था 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निर्णायक लड़ाई के लिए 24 मार्च की आधी रात से समूचे देश में 21 दिन के लॉकडाउन और 15 हज़ार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने देशवासियों से हाथ जोड़कर विनती की कि वे अपने घर से बाहर बिल्कुल न निकलें क्योंकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने का यही एक मात्र रास्ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *