ग्वालियर : रेलवे स्टेशन पर 6 माह में तीसरा हादसा !

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें 77 वर्षीय बुजुर्ग यात्री सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रिटायर्ड शिक्षक रामबाबू सिंह के पैर की हड्डी टूट गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल रामबाबू सिंह ने बताया कि वे रविवार सुबह कोटा से ग्वालियर पहुंचे थे। स्टेशन से बाहर निकलने के लिए उन्होंने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की ऊंचाई देखी, तो चढ़ने की हिम्मत नहीं हुई। जब पता चला कि रेलवे ने एसकेलेटर और लिफ्ट बंद कर रखी हैं, तो मजबूरी में एफओबी ही एकमात्र विकल्प था।
बड़ी मुश्किल से सीढ़ियां चढ़ीं, लेकिन उतरते समय भीषण हादसा हो गया। एफओबी एवं सीढ़ियां संकरी होने के कारण किसी यात्री के धक्के से वे फिसलकर गिर पड़े। चोट इतनी गंभीर थी कि खुद उठना भी मुश्किल हो गया। परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके पैर की हड्डी टूट गई है और ऑपरेशन करना पड़ेगा।
रामबाबू सिंह ने कहा, “अब इस उम्र में टूटा पैर लंबे समय तक बिस्तर पर रहने को मजबूर करेगा, जो बेहद कष्टदायक है।”
रेल मंडल झांसी के पीआरओ का कहना है कि “कुंभ की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से एसकेलेटर और लिफ्ट बंद किए गए हैं। हम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं।”

यात्री की आपबीती
यात्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वे अपनी मां रामकुमारी के साथ खजुराहो एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। उनकी मां को सांस लेने में दिक्कत होती है, लेकिन लिफ्ट बंद होने के कारण उन्हें मजबूरी में सीढ़ियों से ले जाना पड़ा। रास्ते में कई बार उनकी सांस फूल गई, जिससे उन्हें बार-बार सीढ़ियों पर बैठकर आराम करना पड़ा। उन्होंने कहा, “रेलवे को बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा के लिए एसकेलेटर और लिफ्ट चालू रखना चाहिए।”
न रेलवे, न कंपनी—यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं
स्टेशन पुनर्विकास का कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी केपीसी इंफ्रा लगातार हो रहे हादसों के बावजूद सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज कर रही है। न तो कंपनी और न ही रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम कर रहा है, जिससे यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे की लापरवाही उजागर
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट और एसकेलेटर होने के बावजूद रेलवे प्रबंधन इन्हें भीड़ का तर्क देकर बंद रखता है। जबकि इन्हें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही लगाया गया था। ऐसे में बुजुर्ग यात्रियों को 62 सीढ़ियां चढ़कर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पार करना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।
पुनर्विकास कार्य में देरी, 60% ही पूरा
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम दिसंबर 2024 तक पूरा होना था, लेकिन देखरेख के अभाव में अभी सिर्फ 55 से 60% ही कार्य हो पाया है। रेलवे अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को अब अक्टूबर 2025 तक का समय दे दिया है।
प्लेटफार्म-4 पर अव्यवस्था, कोच डिस्प्ले में गड़बड़ी
प्लेटफार्म-4 पर निर्माण कार्य के कारण आधे हिस्से को टीनशेड लगाकर बंद कर दिया गया है। इससे यात्री असमंजस में पड़ जाते हैं। रविवार को खजुराहो एक्सप्रेस के कुछ कोचों का डिस्प्ले सही से काम नहीं कर रहा था, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही।
कुंभ की भीड़ के चलते बंद किए एसकेलेटर और लिफ्ट
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद, प्रयागराज कुंभ की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे और पुलिस प्रशासन ने स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी है। रविवार शाम कुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। जीआरपी और आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के अंदर भीड़ को नियंत्रित किया, जबकि पड़ाव थाना पुलिस ने स्टेशन के बाहर व्यवस्था संभाली।
कुंभ स्पेशल ट्रेन में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि यात्रियों को फर्श पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस की स्थिति और भी खराब रही, जहां यात्री ठसाठस भरे रहे।