CM रेखा गुप्ता के पास गृह और वित्त विभाग, प्रवेश वर्मा को क्या मिलेगा?
CM रेखा गुप्ता के पास गृह और वित्त विभाग, प्रवेश वर्मा को क्या मिलेगा? पढ़ें संभावित लिस्ट
Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली में मंत्रियों को कौनसा विभाग विभाग मिल सकता है इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक सीएम रेखा गृह और वित्त विभाग अपने पास रख सकती हैं.

ये हो सकते हैं मंत्रियों के संभावित विभाग
1. रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री) – गृह, वित्त, सेवा, सतर्कता, योजना
2. प्रवेश वर्मा – शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, परिवहन
3. मनजिंदर सिंह सिरसा – स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग
4. रवींद्र कुमार इंद्राज – समाज कल्याण, एससी/एसटी मामले, श्रम
5. कपिल मिश्रा – जल, पर्यटन, संस्कृति
6. आशीष सूद – राजस्व, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
7. पंकज कुमार सिंह – कानून, विधायी मामले, आवास
बता दें गुरुवार (20 फरवरी) को बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता ने यहां सचिवालय में दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया और कहा कि उनकी पार्टी की ओर से चुनाव में किए गए हर वादे को सरकार पूरा करेगी.
रामलीला मैदान में ली शपथ
पहली बार शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुईं रेखा को आज उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में पद की शपथ दिलाई। दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली सचिवालय पहुंचीं और दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज संभाल लिया. उनके साथ बीजेपी के दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य पार्टी नेता थे.
‘विकसित दिल्ली के मिशन को करेंगे साकार’
कार्यभार संभालने के बाद गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार विकसित दिल्ली के मिशन को साकार करने में एक भी दिन बर्बाद नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे.
इन मंत्रियों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुवार को उनके नए मंत्रिमंडल की बैठक होगी और वह अपने मंत्रियों के साथ शाम को यमुना घाट पर आरती में भी शामिल होंगी. रेखा गुप्ता के साथ शपथ लेने वाले नए मंत्री प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह, आशीष सूद और रवींद्र इंद्राज भी उनके साथ दिल्ली सचिवालय में मौजूद थे.