महाराष्ट्र में 200 के पार पहुंची कोविड 19 के मरीजों की संख्या, कोरोना के 12 नए मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 नये मरीजों में से पांच पुणे से, तीन मुंबई से, दो नागपुर से और एक-एक मरीज कोल्हापुर और नासिक से है। राज्य में अब तक कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले सप्ताह अमेरिका से आए एक व्यक्ति पर कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति 23 मार्च को अमेरिका से वसई क्षेत्र पहुंचा था और जांच के बाद उसे पृथक रहने को कहा गया था।
पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि 28 मार्च को वह क्षेत्र में घूमते हुए पाया गया। रविवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि हालांकि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिले में निषेधाज्ञा लागू है।
मुंबई में 64 मजदूरों को यूपी ले जा रहे ट्रक को रोका गया
मुंबई से रविवार को 64 मजदूरों को अवैध रूप से उत्तर प्रदेश ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया और इसे चलाने वाले दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साकी नाका पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पवई में सुबह मजदूरों को एक ट्रक में लदे हुए पाया गया।
एक अधिकारी ने कहा, ”ट्रक चला रहे अमजद अली रज्जाक शाह (32) और उसके भाई व वाहन के मालिक मोहम्मद शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वे उन्हें उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 2,500 रुपये ले रहे थे। जोन एक्स के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि मजदूरों को छोड़ दिया गया, जबकि नगर निकाय के अधिकारियों से उन्हें भोजन और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा गया है उन्होंने कहा कि हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 188द के तहत मामला दर्ज किया। दोनों को हिरासत में लिया गया है।