रीवा के लोकायुक्त कार्यालय में आग, कई दस्तावेज जले !

रीवा के लोकायुक्त कार्यालय में आग, कई दस्तावेज जले
चार घंटे में बुझाई जा सकी, चौकीदार बोला- पहले कांच टूटने की आवाज आई
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने चार घंटे में आग पर काबू पाया। - Dainik Bhaskar

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने चार घंटे में आग पर काबू पाया।

रीवा के लोकायुक्त कार्यालय में गुरुवार रात आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कई दस्तावेज जल गए।

घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गार्ड शिवलाल साकेत ने बताया- सबसे पहले कांच टूटने की आवाज सुनाई दी। लगा कि कोई चोर घुस आया है। मौके पर जाकर देखा तो आग लगी थी। दफ्तर में रखा पुराना रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया।

रीवा का लोकायुक्त कार्यालय शिल्पी प्लाजा में है।

बयान देने से बच रहे लोकायुक्त अफसर आग की जानकारी मिलते ही लोकायुक्त कार्यालय के सीनियर अफसर और सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने आग में जले दस्तावेजों को अनुपयोगी बताया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक 50 से अधिक पुराने कागजात जलकर नष्ट हो गए हैं। इनमें कुछ अहम फाइलें भी हो सकती हैं। मामले में लोकायुक्त अफसर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।

रीवा के लोकायुक्त कार्यालय में आग लगी।
धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया।
धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया।
दो दमकलों ने आग पर 4 घंटे में काबू पाया।
दो दमकलों ने आग पर 4 घंटे में काबू पाया।
हादसे की आशंका के मद्देनजर एंबुलेंस को भी बुलाया गया।
हादसे की आशंका के मद्देनजर एंबुलेंस को भी बुलाया गया।
अधिकारियों ने आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया है।
अधिकारियों ने आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया है।

पुलिस बोली- जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने कहा- आग लगने की सही वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *