इंदौर में 11 कॉलोनाइजरों पर दर्ज होगी FIR ?
इंदौर में 11 कॉलोनाइजरों पर दर्ज होगी FIR:प्रशासन ने दिए आदेश; 230 अवैध प्लॉट बेचकर की थी करोड़ाें की गड़बड़ियां
इंदौर में जिला प्रशासन ने फिर 11 कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। इन कॉलोनाइजर ने अवैध कॉलोनियों में 14.593 हेक्टेयर में 230 प्लॉट अवैध तरीके से बेच डाले। इन प्लॉटों की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है।
इसके पूर्व भी जिला प्रशासन द्वारा करीब 35 कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। दरअसल कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर अपर कलेक्टर गौरव बैनल ने जिले में अवैध कॉलोनियां काटकर जमीन बेचने वालों की जांच कराई थी। इसके बाद 100 से ज्यादा केस अपर कलेक्टर कोर्ट में रजिस्टर्ड किए गए। इसके बाद इन केसों की सुनवाई चली। ताजा मामले में अपर कलेक्टर की कोर्ट ने 11 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
इनके खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश
महू में गांव डोंगरगांव में धवत कविश्वर ने सबसे ज्यादा 112 प्लॉट बेच डाले। गवली पलासिया में सुदेश, सुनीलम, अनिल यादव ने और राजेश कुलमी, विष्णु कुलमी ने प्लॉट बेचे। बड़गोंदा गांव में मोहन जाट, सोहनलाल जाट ने प्लॉट बेचे, सिमरोल में महेंद्र पिता रामकिशन ने प्लॉट बेचे। वहीं, खरडाखेड़ा गांव में सतगुरुदास सत्संगी ने प्लॉट बेचे।
बडगोंदा गांव में ही दिनेश गुर्जर, मुकेश गुर्जर, बसंत गुर्जर, सजनबाई, सोनू उर्फ सोनी वाई, रवि गुर्जर, राहुल गुर्जर ने प्लॉट बेचे। ऐसे ही भिचौली हप्सी ग्राम बिहाडिया में राजकुमार भसारे, असरावदखुर्द गांव में मनोज, मंदीप, नरेंद्र, महेंद्र सिंह, जामन्याखुर्द गांव में राजेश यादव, रामभरोसे गुर्जर ने अवैध प्लॉट बेच दिए।
इसमें सनावदिया में अतुल अग्रवाल पर 27 प्लॉट काटने पर, जामन्याखुर्द में अनिल पिता श्याम पर 33 प्लॉट काटने, मोरोद नेहरू में आशीष वर्मा द्वारा 26, विहाड़िया में वासुदेव भागीरथ द्वारा 17, उमरिया खुर्द में रामनारायण द्वारा 16 प्लॉट काटकर बेच दिए गए।
………………………………………..
जांच के दौरान अवैध कॉलोनी विकसित करने और जमीन बेचने के मामलों में दोषी पाए गए लोगों पर एक-एक करके एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। अपर कलेक्टर गौरव बैनल की कोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

504 अवैध प्लॉट बेचे
जांच के दौरान अवैध कॉलोनी विकसित करने और जमीन बेचने के मामलों में दोषी पाए गए लोगों पर एक-एक करके एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। अपर कलेक्टर गौरव बैनल की कोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। जानकारी के अनुसार, इन अवैध कॉलोनाइजरों ने 10 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर कॉलोनी विकसित कर 504 प्लॉट बेच दिए, जिनकी कुल कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इन इन लोगों पर FIR
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से कॉलोनियां काटने और प्लॉट बेचने के मामले सामने आए हैं। इनमें बिचौली हप्सी के सनावदिया में अतुल अग्रवाल ने 27 प्लॉट बेचे, जामन्या खुर्द में अनिल पिता श्याम ने 33 प्लॉट बेचे। मोरोद नेहरू में आशीष पिता श्यामलाल वर्मा ने 26 प्लॉट बेचे, बिहाड़िया में वासुदेव पिता भागीरथ ने 17 प्लॉट बेचे, उमरिया खुर्द में रामनारायण वल्द शिवपाल ने 16 प्लॉट बेचे।
सनावदिया में शुभम सोनकर ने 35 प्लॉट बेचे, देपालपुर के कालीबिल्लौद में सचिन पिता भंवरसिंह ने 11 प्लॉट बेचे, कालीबिल्लौद में कप्तान सिंह और यशदीप राजपूत ने 65 प्लॉट बेचे, कालीबिल्लौद में कैलाश जाट ने 22 प्लॉट बेचे और कालीबिल्लौद में अर्जुन बारोड़ ने 214 प्लॉट बेचे, जबकि सांवेर में फातिमा पत्नी नवाब खां और अमजद खां ने 39 प्लॉट बेचे थे।