नोएडा प्राधिकरण पहुंची सीबीआई की टीम ?

नोएडा प्राधिकरण पहुंची सीबीआई की टीम ,,,
स्पोर्टस सिटी को लेकर सवाल जवाब, हाइकोर्ट ने दिया था आदेश
नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय। - Dainik Bhaskar
नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय।

स्पोर्टस सिटी की जांच को लेकर शुक्रवार को जांच एजेंसी सीबीआई नोएडा प्राधिकरण पहुंची। इस दौरान सीबीआई ने स्पोर्टस सिटी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की और सवाल किए। हालांकि अब तक किसी फाइल को ले जाने की बात सामने नहीं आई है। सीबीआई के आने से बाद से नोएडा प्राधिकरण में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

सीबीआई दोपहर बाद प्राधिकरण पहुंची। हालांकि जो टीम वहां आई थी उसके पास जांच संबंधित कोई औपचारिक दस्तावेज नहीं था। ऐसे में शीर्ष अधिकारियों से बातचीत और स्पोर्टस सिटी पर जानकारी लेकर वे चले गए। हालांकि इंगित करके गए कि सोमवार को कागजों के साथ दोबारा से टीम प्राधिकरण आएगी। उस दौरान फाइलों से संबंधित जांच पड़ताल और सवाल जवाब किए जा सकते है।

बता दे इलाहाबाद हाइकोर्ट ने स्पोर्टस सिटी के मामले में 18 फैसले सुनाए थे। जिसमें स्पोर्टस सिटी को लेकर कई फैसलों में सीबीआई और ईडी की जांच के आदेश दिए है। इन आदेशों में 9000 करोड़ के वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई थी। इस सिलसिले में सीबीआई की टीम नोएडा प्राधिकरण पहुंची थी।

खेल सुविधाएं विकसित करनी थी, पर फ्लैट बना दिए

स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के लिए बिल्डरों को सस्ते रेट पर जमीन दी गई थी। इसका मकसद था कि खेल सुविधाएं अधिक से अधिक विकसित की जाएंगी। इस परियोजना के लिए आवंटित कुल जमीन में से 70 प्रतिशत हिस्से में खेल सुविधाएं, 28 प्रतिशत पर ग्रुप हाउसिंग और दो प्रतिशत हिस्से में व्यावसायिक संपत्ति को बनाया जाना था। बिल्डरों ने प्राधिकरण अधिकारियों से साठगांठ कर परियोजनाओं के अधिक हिस्से में खेल सुविधाओं के बजाय मुनाफे के लिए फ्लैट बना दिए। इससे परियोजना का पूरा स्वरूप बिगड़ गया।

चार भूखंडों को 84 टुकड़ों में बांट दिया

स्पोर्ट्स सिटी की परियोजना चार भूखंडों के रूप में लाई गई थी। इनमें सेक्टर-78, 79 और इसी में छोटा हिस्सा सेक्टर-101 था। इन दो के अलावा सेक्टर-150 और 152 में यह योजना लाई गई। इस योजना में चार बिल्डरों को भूखंड आवंटित किए गए थे। इन बिल्डरों ने मुनाफे के लिए इन भूखंडों को आगे 84 छोटे-छोटे टुकड़ों में बेच दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *