नोएडा विधायक ने विधानसभा में उठाया रजिस्ट्री का मुद्दा !

नोएडा विधायक ने विधानसभा में उठाया रजिस्ट्री का मुद्दा
बोले-ऐसे बिल्डर जिनकी गलती से बायर्स परेशान, उन पर हो कड़ा एक्शन
नोएडा का प्रवेश द्वार। ये चिल्ला बार्डर पर बनाया गया है। यही से नोएडा के सेक्टर शुरू हो जाते है। - Dainik Bhaskar

नोएडा का प्रवेश द्वार। ये चिल्ला बार्डर पर बनाया गया है। यही से नोएडा के सेक्टर शुरू हो जाते है।

नोएडा में बायर्स की रजिस्ट्री का मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान विधायक पंकज सिंह ने उठाया। उन्होंने कहा कि अमिताभ कांत की रिपोर्ट के बाद नोएडा में रजिस्ट्री हो रही है। लेकिन ऐसे बिल्डर जिनकी गलती की वजह से बायर्स को परेशानी हो रही है। भ्रष्टाचार में लिप्त हो, जिनकी वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार को परेशानी हो रही है। ऐसे बिल्डरों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

अब भी बिल्डर नहीं आ रहे सामने

नोएडा में अब भी हजारों ऐसे फ्लैट बायर्स हैं जिनको घर का मालिकाना हक नहीं मिला है। इसकी वजह बिल्डर की ओर से अमिताभ कांत की रिपोर्ट के अनुसार 25 प्रतिशत पैसा जमा नहीं करना है। प्राधिकरण कई बार इन बिल्डरों को नोटिस जारी कर चुकी है। यही नहीं वित्तीय अनियमितताओं के लिए ईओडब्ल्यू दिल्ली को जांच के लिए आग्रह किया गया। बावजूद इसके बिल्डर सामने नहीं आ रहे।

अब तक 2300 से ज्यादा रजिस्ट्री हुई

प्राधिकरण ने बताया कि 57 बिल्डरों पर करीब 8273.78 हजार करोड़ रुपए बकाया था। अमिताभ कांत की सिफारिश के बाद इन बिल्डरों को 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक जीरो पीरियड का फायदा दिया गया। शासनादेश के तहत सहमति होने के बाद 60 दिन के अंदर कुल बकाए में से 25 प्रतिशत धनराशि बिल्डरों को जमा करनी थी। इसमें से 29 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत पैसा जमा कर दिया है। अब तक बिल्डरों ने प्राधिकरण में करीब 600 करोड़ रुपए जमा कराए है। जिससे 2300 से ज्यादा की रजिस्ट्री हो चुकी है। हालांकि अब भी हजारों बायर्स फंसे हुए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *