दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम समेत इन 9 शहरों में घर खरीदना हुआ महंगा, जानें कहां बढ़े कितने रेट्स?

 Property Rates Hike: अगर आप भी घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ा झटका है. जून तिमाही में घरों की कीमतों में इजाफा हो गया है.

Property Rates Hike: अगर आप भी घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ा झटका है. जून तिमाही में घरों की कीमतों में इजाफा हो गया है. इस तिमाही घरों की कीमतों में औसतन 15 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. बता दें प्रॉपइक्विटी ने रिपोर्ट जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन शहरों में चेन्नई में घरों की कीमतों में सबसे ज्यादा 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

चेन्नई में सबसे ज्यादा बढ़े घरों के रेट्स
चेन्नई में भारित औसत मूल्य (weighted average price) जून तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 6,744 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया है. एक साल पहले पहले की समान अवधि में यह 5,855 रुपये प्रति वर्ग फुट था.

गुरुग्राम और हैदराबाद में कितने बढ़े रेट्स?
इसके अलावा गुरुग्राम और हैदराबाद में आवास कीमतें 12 फीसदी बढ़कर क्रमश: 11,517 रुपये प्रति वर्ग फुट और 6,472 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं हैं. पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह क्रमश: 10,315, रुपये और 5,764 रुपये रुपये प्रति वर्ग फुट था.

नोएडा में कितने बढ़े रेट्स?
नोएडा में औसत कीमत नौ फीसदी बढ़कर 7,411 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है. अप्रैल-जून, 2021 में यह 6,791 रुपये प्रति वर्ग फुट थी. वहीं, बेंगलुरु में कीमतें आठ फीसदी बढ़कर 6,196 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. पिछले साल की समान अवधि में यह 5,760 रुपये प्रति वर्ग फुट थी.

मुंबई में कितने बढ़े रेट्स?
इसके अलावा मुंबई, ठाणे और पुणे में आवास की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ गई हैं. मुंबई में आवासीय संपत्तियों की कीमतें 18,259 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 18,896 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं, जबकि ठाणे में यह 6,325 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,165 रुपये प्रति वर्ग फुट थी.

पुणे और कोलकाता में भी बढ़े रेट्स
पुणे में आवास कीमतें 5,189 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 5,348 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. कोलकाता में इस साल अप्रैल-जून तिमाही में घरों की कीमतें केवल एक फीसदी बढ़कर 5,431 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं.

जानें क्या बोले संस्थापक?
प्रॉपइक्विटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा कि पिछले एक साल में आवासीय बाजार में बिक्री बढ़ने के साथ कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जून तिमाही के दौरान घरों की बिक्री सालाना आधार पर 96 फीसदी बढ़कर 93,153 इकाई हो गई. हालांकि, पिछली यानी मार्च तिमाही की तुलना में बिक्री सात फीसदी घटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *