2014 के बाद 22 करोड़ मिले आवेदन, सिर्फ 7 लाख 22 हजार युवाओं को मिली नौकरी, केंद्र सरकार ने संसद में बताया

कार्मिक मंत्रालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में बताया है कि 2014 के बाद केंद्र सरकार में 7 लाख 22 हजार 311 लोगों को नौकरियां दी गई है.

Central Government Jobs: नौकरियों में कटौती को लेकर विपक्ष के आरोपों के बीच सरकार ने संसद में बताया है कि 2014 के बाद से अब तक 7 लाख 22 हजार 311 पदों पर केंद्र सरकार में नौकरियां दी गई है. कार्मिक मंत्रालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखित जवाब में कहा कि इसी दौरान नौकरियों के लिए 22 करोड़ से ज़्यादा आवेदन मिले.

लिखित जवाब के मुताबिक, साल 2014-15 में एक लाख 30 हजार 423 लोगों को नौकरियां मिली. साल 2015-16 में एक लाख 11 हजार 807, 2016-17 में एक लाख एक हजार 333, 2017-18 में 76 हजार 147, 2018-19 में 38 हजार 100, 2019-20 में एक लाख 47 हजार 96, 2020-21 में 78 हजार 555 और 2021-2022 में 38 हजार 850 लोगों को नौकरियां दी गई.

बता दें कि विपक्ष लगातार बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी हर एक साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई. विपक्ष के हमलावर रुख की वजह से संसद में गतिरोध बना हुआ है. सरकार का कहना है कि वह हर एक मसले पर चर्चा के लिए तैयार है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा, ”महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया. राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *