जेल में सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट ने शासन, जेल डीजी, अधीक्षक से मांगा जवाब !
जेल में सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट ने शासन, जेल डीजी, अधीक्षक से मांगा जवाब
ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद आरोपी के परिजनों से कथित रूप से वसूली का मामला सामने आया है। हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया कि जेल में आरोपियों को पीटा जाता है। इससे बचने के लिए उनके परिजनों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए जाते हैं।
ऐसे ही एक मामले का उदाहरण देते हुए बताया कि विनय तोमर एक मामले में जेल में बंद है। कुछ दिन पहले उसके परिजन के फोन पर एक कॉल आया, जिसमें विनय ने बोला- मम्मी पिटाई लग रही है परसो से, 11 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट ने शासन, डीजी जेल और जेल अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।