50 फीसदी मतदान केंद्रों का वेब कास्टिंग, एक तिहाही केंद्र हो सकते हैं क्रिटिकल

50 फीसदी मतदान केंद्रों का वेब कास्टिंग, एक तिहाही केंद्र हो सकते हैं क्रिटिकल

जिले में 1959 मततान केंद्र बनाए, तीन जगहों से होगी सामग्री का वितरण, स्ट्रांग रूम एमएलबी में रहेगा

५० फीसदी मतदान केंद्रों का वेब कास्टिंग, एक तिहाही केंद्र हो सकते हैं क्रिटिकल
ग्वालियर. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले की छह विधान सभा में 1659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार दो श्रेणी में केंद्रों को विभाजित किया है। सामान्य व क्रिटिकल। क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान की जाएगी। जहां पर अतिरिक्त बल लगेगा। इसके अलावा 50 फीसदी मतदान केद्रों की वेब कास्टिंग (ऑनलाइन प्रसार) किया जाएगा। निर्वाचन आयोग दिल्ली तक इन्हें देख सकेगा। प्रशासन एक तिहाई मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मानकर चल रहा है।
दरअसल जिले की छह विधानसभा में 16 लाख 25 हजार 768 मतदाता हैं। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं की सख्या 10 हजार 64 है। पूर्व विधानसभा में मतदाताओं की संख्या अधिक है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या कम है। जिले के18 मतदान केंद्र ऐसे जहां पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक हैं। यहां पर सहायक केंद्र बनाया गया है।
यहां से होगा सामग्री का वितरण
-ग्वालियर ग्रामीण की चुनाव सामग्री का वितरण साइंस कॉलेज से किया जाएगा।
– ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व की सामग्री का वितरण एमएलबी से किया जाएगा।
– भितरवार व डबरा विधानसभा की सामग्री का वितरण डा भीमराव अंबेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज से किया जाएगा।
– मतदान दल एमएलबी के स्ट्रांग रूम में छह विधानसभा की ईवीएम जमा होगी।
छुट्टी के दिन जमा नहीं होंगे नामांकन
जिले की छह विधानसभा में नामांकन जमा करने के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। छुट्टी के दिन उम्मीदवार अपना नामांकन जमा नहीं कर सकेंगे। कलेक्ट्रेट के भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक -107 में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के उम्मीदवारों से नाम निर्देशन प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक -208 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर, कक्ष क्रमांक-109 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व, कक्ष क्रमांक-209 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण, कक्ष क्रमांक-207 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार एवं क्रमांक-106 में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र- 19 डबरा (अजा) के उम्मीदवारों से नाम-निर्देशन पत्र लिया जाना प्रस्तावित है।

छह विधानसभा में मदताओं की स्थिति

  • विधानसभा पुरुष महिला कुल
  • 14 ग्वालियर ग्रामीण 135244 116693 251940
  • 15 ग्वालियर 158640 141623 300285
  • 16 ग्वालियर पूर्व 175133 155261 330404
  • 17 ग्वालियर दक्षिण 133867 124324 258203
  • 18 भितरवार 129233 113916 243154
  • 19 डबरा 127329 114446 241782
    ( कुल वोटर में 59 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *