Noida: 50 प्रतिशत लोग नहीं ले रहे एटीएम सुविधा का लाभ !
Noida: 50 प्रतिशत लोग नहीं ले रहे एटीएम सुविधा का लाभ, तीन लाख लोगों के पास नहीं कार्ड
जिले में लगभग 50 प्रतिशत लोग एटीएम की सुविधा का लाभ नहीं ले रहे हैं। लीड बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 14 लाख खातों में से तीन लाख खाताधारकों के पास एटीएम कार्ड ही नहीं है। वहीं, चार लाख खाताधारक तो ऐसे हैं जिनके पास एटीएम कार्ड होने के बावजूद वह इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। बैंक लगातार लोगों को एटीएम सुविधा का लाभ लेने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। इसके बाद भी यह हाल है।
लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला बताते हैं कि जिले में अभी 820 एटीएम संचालित हो रहे हैं। उनकी संख्या बढ़ाने के लिए भी जोर दिया जा रहा है। अगले छह माह में 100 नए एटीएम खोलने की योजना है। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं करने वाले खाताधारकों को चिन्हित किया जाए और उनसे संपर्क कर इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए। वहीं, ऐसे खाताधारक जब बैंक में आएं तो उस वक्त भी उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए। इसका मुख्य कारण लोगों को डिजीटल सुविधा से जोड़ना है, साथ ही साथ बैंकों में लोग कम से कम पहुंचे यह भी इसका लक्ष्य है।
120 करोड़ तक पहुंच सकता है लेनदेन का आंकड़ा
जिले में सात लाख खाताधारक एटीएम से रोजाना 60 से 70 करोड़ रुपये का लेनदेन कर रहे हैं। बैंक अधिकारियों का मानना है कि कार्ड अपने पास रखने के बावजूद उसका प्रयोग नहीं करने वाले चार लाख खाताधारक भी नियमित रूप से एटीएम सुविधा का लाभ लेने लगेंगे तो लेनदेन का आंकड़ा 120 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
छोटी ट्रांजेक्शन के लिए भी आते हैं बैंक
जिले में 35 बैंकों की 570 शाखाएं संचालित हैं। ऐसे में अब भी लोग छोटी ट्रांजेक्शन करने के लिए भी बैंकों का ही रुख कर रहे हैं। लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला का कहना है कि 20 हजार से कम की ट्रांजेक्शन करने वाले लगभग 30 से 40 प्रतिशत लोग बैंकों में आ रहे हैं। लाइन लगने से उन्हें खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस वजह से ऐसे खाताधारकों को एटीएम का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
ई-पासबुक का सहारा लें लोग
बैंक अधिकारियों का कहना है कि लोग ज्यादा से ज्यादा ई-पासबुक का लाभ लें। बैंक से संबंधित एप पर जाकर हर माह की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री उपलब्ध हो सकती है। कुल खाताधारकों में से करीब 50 प्रतिशत लोग अब भी बैंकों में जाकर पासबुक एंट्री करवाते हैं। जबकि ऑनलाइन वह घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।