कौन है आरोपी रक्षित चौरसिया ?

वडोदरा रोड एक्सीडेंट: कौन है आरोपी रक्षित चौरसिया, जिसने ‘Another round’ का मचाया शोर

वडोदरा रोड एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 और लोग घायल हो गए. इस हादसे के आरोपी का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइविंग के समय नशे में था, जिस वजह से ये हादसा हुआ.

वडोदरा रोड एक्सीडेंट: कौन है आरोपी रक्षित चौरसिया, जिसने 'Another round' का मचाया शोर

वडोदरा कार एक्सीडेंट

गुजरात के वडोदरा में एक चौंकाने वाले रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में आरोपी अपनी गाड़ी से बाहर निकलने के बाद एक और राउंड चिल्लाते हुए दिखाई दे रहा है. करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद क्रॉस रोड के पास इस एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार और लोग घायल हो गए.

इस मामले में 23 साल के आरोपी रक्षित चौरसिया पर तेज स्पीड से गाड़ी चलाते हुए कई दोपहिया गाड़ियों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है. घटना के बाद रक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने उसके गिरफ्तारी की सूचना दी. इस घटना का आरोपी रक्षित कौन है, इसके बारे में जानते हैं.

रक्षित चौरसिया कौन है?पुलिस के मुताबिक, रक्षित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है. वो एक लॉ स्टूडेंट है. एक्सीडेंट के समय रक्षित जब ड्राइविंग कर रहा था, तो उसने ड्रिंक कर रखा था. पुलिस ने यह भी बताया कि रक्षित के पास उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी मौजूद था.

पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया के मुताबिक, रक्षित वडोदरा में एक पीजी में रहता है. उसने लिंक्डइन प्रोफाइल में वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई करने के बारे में जानकारी दी है. इस रोड एक्सीडेंट में जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम हेमाली पटेल है. इस हादसे के समय महिला अपनी स्कूटी चला रही थी. घटना के बाद, रक्षित ने दावा किया कि दोपहिया से टकराने पर कार के एयरबैग खुल गए, जिससे वह घबरा गया. उसने बताया कि एक्सीडेंट के समय उसने नशा नहीं किया था.

एक्सीडेंट में शामिल गाड़ी डुआन टेक्नोलॉजी के नाम से रजिस्टर्ड है. ये प्रांशु चौहान के पिता की कंपनी है, जो उस समय पीछे वाली सीट पर बैठा हुआ था. प्रांशु के पिता को भी गिफ्तार किया गया है.

रक्षित चौरसिया ने नशे में होने से इनकार किया है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दावा किया था कि वह शराब के नशे में था. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे कार से बाहर निकलने के बाद एक और राउंड, एक और राउंड चिल्लाते हुए गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *