दिल्ली सरकार: बरसात में भरा पानी तो विधायकों को देना होगा जवाब ?

एक्शन में दिल्ली सरकार: बरसात में भरा पानी तो विधायकों को देना होगा जवाब, पढ़ें सीएम रेखा का नया आदेश

दिल्ली में भाजपा की सरकार बबनने के बाद मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सभी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। रविवार को एलजी और मुख्यमंत्री समेत आलाधिकारियों ने बारापुला नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री भी मौजूद रहे।
LG and CM Rekha inspected Barapula drain today
सीएम रेखा (फाइल फोटो) – फोटो : X/@gupta_rekha

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज बारापुला ब्रिज पर यमुना नदी की ओर जाने वाले बारापुला नाले का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी तरफ सुनहरी पुल नाले पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की। 

निरीक्षण के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ये वे नाले हैं, जिन्हें पिछली सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। नालों की कभी सफाई नहीं हुई। एजेंसियों के बीच इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि कौन सी एजेंसी इन्हें साफ करेगी। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग को गाद निकालने की जिम्मेदारी दी है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि बारिश के मौसम में जलभराव न हो। काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हम विधायकों से नालों, सीवेज की सफाई के बारे में किए जा रहे कामों के बारे में लिखित में पूछेंगे।

वहीं उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली नवगठित सरकार ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया था कि बरसात के मौसम में जलभराव न हो और हमने प्रमुख नालों बारापुला, सुनहरी का निरीक्षण किया। हमने दयाल सिंह कॉलेज के पास के नाले का भी निरीक्षण किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संबंधित विभागों को कुछ निर्देश दिए हैं। काम बहुत ही समन्वित तरीके से किया जा रहा है। दिल्ली के लोगों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *