अमेरिका में एक हजार से अधिक पत्रकारों की नौकरी पर लटकी तलवार ?
अमेरिका में एक हजार से अधिक पत्रकारों की नौकरी पर लटकी तलवार… ट्रंप सरकार के फैसले से हड़कंप
ट्रम्प प्रशासन के फैसले से अमेरिका में वॉयस ऑफ अमेरिका (VOA) सहित कई सरकारी मीडिया संगठनों में बड़ी कटौती हुई है जिससे 1300 से अधिक पत्रकार प्रशासनिक अवकाश पर हैं. इस कदम से रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी जैसे संगठन भी प्रभावित हुए हैं जो रूस और चीन जैसे देशों में स्वतंत्र समाचार पहुंचाते हैं.

ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में कई सरकारी वित्त पोषित मीडिया संगठनों में बड़ी कटौती की है. इसके विरोध में वॉयस ऑफ अमेरिका (VOA) के सभी कर्मचारी प्रशासनिक अवकाश पर चले गए हैं. यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के तहत एजेंसियों के संचालन में कटौती के आदेश के बाद आया है.
कांग्रेस द्वारा इसके नवीनतम फंडिंग बिल को मंजूरी देने के बाद की गई आर्थिक कटौती ने रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी, रेडियो फ्री एशिया और रेडियो मार्टी को भी प्रभावित किया है. ये चीन, रूस और क्यूबा जैसे देशों को स्वतंत्र समाचार प्रदान करते हैं.
VOA के निदेशक माइकल अब्रामोविट्ज ने नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन पर पोस्ट किए गए एक बयान में कटौती की पुष्टि करते हुए कहा, “मुझे गहरा दुख है कि 83 वर्षों में पहली बार, वॉयस ऑफ अमेरिका को चुप कराया जा रहा है.”
VOA के 1300 से अधिक पत्रकार होंगे प्रभावितउन्होंने बताया कि 1,300 से अधिक पत्रकारों, निर्माताओं और सहायक कर्मचारियों को छुट्टी पर रखा गया है. उन्होंने कहा, “VOA अमेरिका की कहानी बताकर और विशेष रूप से अत्याचार के तहत रहने वाले लोगों के लिए संतुलित समाचार और जानकारी प्रदान करके दुनिया भर में स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बढ़ावा देता है.”
माइकल ने आगे कहा कि उनमें से कई लोग सत्तावादी देशों से अमेरिका आए थे, जहां वे स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने में सक्षम नहीं थे.
कैरी लेक ने कटौती का दिया संकेतट्रंप की हाल ही में नियुक्त वरिष्ठ सलाहकार कैरी लेक ने शनिवार की सुबह एक्स पर एक पोस्ट के साथ कटौती का संकेत दिया, जिसमें कर्मचारियों से अपने ईमेल की जांच करने का आग्रह किया गया.
BREAKING—The President has issued an Executive Order titled Continuing the Reduction of the Federal Bureaucracy. It affects USAGM and its outlets VOA and OCB.
If you are an employee of the agency please check your email immediately for more information. https://t.co/JmKMA0rp54
— Kari Lake (@KariLake) March 15, 2025
इसके तुरंत बाद, कर्मचारियों को आधिकारिक नोटिस मिले, जिसमें उन्हें सवेतन प्रशासनिक अवकाश पर रखा गया और उन्हें सरकार द्वारा जारी उपकरण वापस करने का निर्देश दिया गया.
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने इस फैसले की निंदा की और इसे “स्वतंत्र सूचना के रक्षक के रूप में अमेरिका की ऐतिहासिक भूमिका से प्रस्थान” कहा. रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी के अध्यक्ष और सीईओ स्टीफन कैपस ने चेतावनी दी कि इन नेटवर्कों के लिए फंडिंग रद्द करना “अमेरिका के दुश्मनों को बहुत बड़ा उपहार” होगा.
ट्रंप सरकार के फैसले की मीडिया संगठनों ने निंदा कीशीत युद्ध के बाद से, VOA और उसके सहयोगी संगठन USAID सहित सत्तावादी प्रचार का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण रहे हैं, जो दुनिया भर में लगभग 427 मिलियन लोगों तक पहुंचते हैं.
रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी के पूर्व प्रमुख थॉमस केंट ने आगाह किया कि इन प्लेटफार्मों को खत्म करने से अमेरिका के बारे में वैश्विक कथा उसके विरोधियों के हाथों में जा सकती है.
ट्रंप प्रशासन ने पहले VOA पर अधिक नियंत्रण की मांग की थी. AP जैसी स्वतंत्र समाचार एजेंसियों के साथ अनुबंध रद्द किए और मीडिया पूल तक पहुंच को प्रतिबंधित किया. हालांकि, उन्होंने पत्रकारों या VOA के व्यापक मिशन पर पड़ने वाले प्रभाव का कोई उल्लेख नहीं किया. फिलहाल, VOA के कर्मचारी सवेतन अवकाश पर हैं.