MP में BCI मान्यता के बिना चल रहे 135 कॉलेज ?

हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को दिए हैं जांच के आदेश:BCI की मान्यता बिना चल रहे लॉ कॉलेजों पर होगा केस

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की बगैर मान्यता चल रहे लॉ संस्थानों पर एफआईआर होगी। प्रदेश में ऐसे 135 संस्थान बताए जा रहे हैं। सबसे पहले जबलपुर के सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्टीट्यूट पर एफआईआर की तैयारी है। 2019 से इसकी बीसीआई से मान्यता समाप्त हो चुकी है। फिर भी छात्रों को लगातार प्रवेश दिया जाता रहा।

संस्थान के खिलाफ हुई जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। यह कार्रवाई जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है। 11 मार्च को हाईकोर्ट ने ऐसे कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। जो बगैर मान्यता एलएलबी-एलएलम में प्रवेश दे रहे थे। इसकी जांच भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को दी गई है। 25 मार्च को हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करना है। इस जांच में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

छात्रों को रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी

जबलपुर के छात्रों ने या​चिका दायर कर बताया था कि उन्होंने सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्टीट्यूट जबलपुर से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। जब उन्होंने मप्र स्टेट बार काउंसिल में पंजीयन के लिए आवेदन किया तो उन्हें मना कर दिया गया। कारण बताया गया बीसीआई से मान्यता खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है संस्थान ने बीसीआई के पास नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं किया था।

हाईकोर्ट ने ये आदेश दिए

  • किसी संस्थान की मान्यता समाप्त होने का प्रभाव छात्रों को नहीं पड़ना चाहिए।
  • धोखाधड़ी करने वाले संस्थान पर बीसीआई उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
  • बीसीआई से मान्यता प्राप्त न होने पर शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालयों को पोर्टल पर इसका स्पष्ट उल्लेख करना होगा।
  • संस्थानों को साफ करना होगा कि वह केवल शैक्षणिक प्रायोजन के लिए ही विधि पाठ्यक्रम संचालित करते हैं।
  • बीसीआई को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी संस्थान छात्रों के कॅरियर के साथ खिलवाड़ न कर सके।

………………………………………………………………………………

MP में BCI मान्यता के बिना चल रहे 135 कॉलेज, HC ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को सौंपी जांच

जबलपुर का सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्टिट्यूट विवादों में घिरा हुआ है। दरअसल, इस संस्थान की बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से मान्यता 2019 में समाप्त हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद संस्थान ने लगातार छात्रों को प्रवेश देना जारी रखा। अब, भोपाल क्राइम ब्रांच इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि यह संस्थान अवैध रूप से संचालित हो रहा है।

135 अवैध संस्थानों की जांच के आदेश

इस मामले में और भी गंभीर तथ्य सामने आए हैं, जब भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को आदेश दिया गया कि वह 135 ऐसे अवैध संस्थानों की जांच करें जो बिना मान्यता के विधि पाठ्यक्रम चला रहे हैं। जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्टिट्यूट भी इस सूची में शामिल है। अब, क्राइम ब्रांच एफआईआर दर्ज करने की दिशा में काम कर रही है।

BCI की मान्यता खत्म, फिर भी छात्रों को मिल रहा एडमिशन

सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्टिट्यूट, जबलपुर की मान्यता साल 2019 में बीसीआई (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) से खत्म हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद संस्थान ने लगातार छात्रों को एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रम में एडमिशन देना जारी रखा। बीसीआई से मान्यता खत्म होने के बाद भी इस संस्थान का संचालन अवैध रूप से होता रहा, जो अब पुलिस जांच का कारण बन चुका है।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश

हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है कि कोई भी संस्थान, जिसकी बीसीआई से मान्यता समाप्त हो चुकी है, उसे अपने पोर्टल पर यह स्पष्ट रूप से दर्शाना होगा कि वह केवल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए विधि पाठ्यक्रम चला रहा है। इसके अलावा, बीसीआई को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई संस्थान छात्रों के भविष्य से खेल न सके। उच्च शिक्षा विभाग और पुलिस कमिश्नर को 25 मार्च को अगली सुनवाई में पेश होने का निर्देश भी दिया गया है।

चयनित छात्रों को हुआ नुकसान

जबलपुर के छात्रों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें बताया गया कि वे सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्टिट्यूट से एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर चुके थे। लेकिन जब उन्होंने राज्य बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया, तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि संस्थान की बीसीआई मान्यता समाप्त हो चुकी है। इस वजह से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

अगली सुनवाई की तारीख

हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को तय की है। इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और भोपाल पुलिस कमिश्नर को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *