डबरा में पारस डेरी के चिलर प्लांट से लिए सैंपल !
डबरा में मिलावटी दूध की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ग्वालियर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने झांसी रोड स्थित पारस डेरी के चिलर प्लांट का निरीक्षण किया।
कार्रवाई के दौरान टीम ने प्लांट में मौजूद टैंकरों में भरे दूध के साथ-साथ दूध लेकर आए दूधियों के दूध के भी सैंपल लिए। कार्रवाई के समय कंपनी का अधिकृत नॉमिनी मौजूद नहीं था। चौकीदार और अन्य मौजूद कर्मचारियों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र मिलावटी और कृत्रिम दूध के लिए जाना जाता है। डबरा से बड़े पैमाने पर बाहर दूध की सप्लाई की जाती है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दूध में मिलावट की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मिलावटी दूध के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

