’15 फरवरी को औसत से 11% अधिक बिके प्लेटफॉर्म टिकट’ ?

LS: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर रेल मंत्री की सफाई, ’15 फरवरी को औसत से 11% अधिक बिके प्लेटफॉर्म टिकट’

फरवरी महीने में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले में लोकसभा में टीएमसी की तरफ से किए गए सवाल का रेल मंत्री ने जवाब दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उस दिन औसत से 11 फीसदी ज्यादा प्लेटफॉर्म टिकट बिके थे।
11% more platform tickets than per day average sold on Feb 15 at New Delhi station: Vaishnaw, News in hindi
अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री – फोटो : ANI
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 11 हजार 099 प्लेटफॉर्म टिकट बिके थे और यह प्रतिदिन औसत बिक्री से केवल 11 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि, 15 फरवरी को ही रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी और हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मौजूदा प्लेटफॉर्म की क्षमता इस भार को वहन करने के लिए काफी है।

टीएमसी सांसद ने लोकसभा में उठाया था मुद्दा
लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अधिकारी दीपक ने पिछले छह महीनों के साथ-साथ 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री का ब्योरा मांगते हुए यह मुद्दा उठाया।

‘टिकटों का जारी होना प्लेटफॉर्म की क्षमता के अनुसार सीमित होता’
इस पर रेल मंत्री ने कहा, ‘व्यक्तियों को प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने का उद्देश्य मुख्य रूप से बुजुर्ग, रोगी, महिला यात्रियों आदि के टिकट धारकों को प्लेटफॉर्म क्षेत्र के अंदर ले जाना है।’ उन्होंने कहा, ‘प्लेटफॉर्म टिकट जारी होने के समय से केवल दो घंटे के लिए वैध होता है और इन टिकटों का जारी होना प्लेटफॉर्म की क्षमता के अनुसार सीमित होता है।’

‘छह महीने में प्लेटफॉर्म टिकटों की औसत संख्या 9,958’
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सितंबर 2024 से फरवरी 2025 के दौरान नई दिल्ली स्टेशन से प्रतिदिन बिकने वाले प्लेटफॉर्म टिकटों की औसत संख्या 9,958 थी। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, 15.02.2025 को 11 हजार 099 प्लेटफॉर्म टिकट बेचे गए, जो प्रतिदिन की औसत बिक्री से केवल 11 फीसदी अधिक था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *