सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक पर ग्वालियर में हमला, अस्पताल में भर्ती
सिंधिया समर्थक मुन्नालाल के साथ यह घटना सिरौल थाना के बाहर हुई है. पूर्व विधायक छात्र पारस जौहरी की हत्या पर पीड़ित परिवार को शौक संवेदना प्रकट करने गए थे.
ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल पर पथराव कर हमला किया गया है. पथराव में गोयल के चेहरे और पैर में आई चोट आई है. जबकि उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
सिंधिया समर्थक मुन्नालाल के साथ यह घटना सिरौल थाना के बाहर हुई है. पूर्व विधायक छात्र पारस जौहरी की हत्या पर पीड़ित परिवार को शौक संवेदना प्रकट करने गए थे. इस छात्र आज ही किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. गोयल समर्थकों ने बसपा और कांग्रेस पर पथराव कराने का आरोप लगाया है.