MP: दिग्विजय सिंह ने की BJP नेता की तारीफ, दीपक जोशी ने भी बताया सम्माननीय

भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी पारा गरमाता जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी से नाराज चल रहे दीपक जोशी की तारीफ की है. उन्होंने दीपक जोशी को ईमानदार पिता का ईमानदार पुत्र बताया है.

दिग्विजय ने की बीजेपी नेता की तारीफ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 25-30 करोड़ रुपये ले लिए, उसे यदि भाजपा उम्मीदवार बनाएगी तो दिल तो दुखेगा ही. वहीं दीपक जोशी की तारीफ के बाद उनके मन में भी दिग्विजय के लिए सम्मान उमड़ आया. उन्होंने दिग्विजय सिंह को देश का वरिष्ठ नेता और सम्माननीय बताया.

दीपक जोशी ने दिग्गी के लिए दिखाया सम्मान
बीजेपी नेता दीपक जोशी ने कहा कि दिग्विजय सिंह मेरे लिए विपक्षी नहीं परिवार के व्यक्ति हैं. उन्होंने मेरे पिता के साथ मुझे जोड़ा, मेरे लिए सम्मान की बात है. राजनीति में मूल्यों की गिरावट हो रही है, ऐसे मे दिग्विजय सिंह ने मेरे लिए ये कहा, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, उनके इस आशीर्वाद को किसी भी तरह पूरा नहीं कर सकता.

मुझे पार्टी से काटने का किया गया प्रयास
दीपक जोशी ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति का जो स्वरूप आ गया है, इस पर विचार करना चाहिये. आने वाले समय में जनता का विश्वास राजनीति से उठता जा रहा है, इस पर पार्टियों को सोचना चाहिए, ये लोकतंत्र के लिए घातक है. पिछले एक साल से पार्टी की गतिविधियों में मुझे लगातार एक वर्ग द्वारा काटने का प्रयास किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *