मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10241, रिकवरी रेट 66 फीसदी पहुंचा
भोपाल: मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10241 हो गई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 7042 लोग स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. गुरुवार शाम 8 बजे तक मध्य प्रदेश में कोरोना से 431 लोगों की जान गई है.
राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2768 है. गुरुवार को मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आए उनमें इंदौर में 41, भोपाल में 85, उज्जैन में 14, अशोकनगर में 8, मुरैना में 6, ग्वालियर में 5, भिंड में 4, शिवपुरी-टीकमगढ़-खरगोन-नीमच में 3-3, बुरहानपुर-धार-रायसेन-राजगढ़ में 2-2, झाबुआ-बालाघाट-हरदा-कटनी-छिंदवाड़ा-देवास-श्योपुर में 1-1, केस
मध्य प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1026 हो गई है. राज्य में 11 मई तक कुल 2,33,740 सैंपल टेस्ट हुए हैं. गुरुवार को राज्य में 150 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. अब मध्य प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट लगभग 66 परसेंट पहुंच गया है.
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की जिलेवार संख्या
इंदौर में 3922, भोपाल में 2012, उज्जैन में 759, बुरहानपुर में 379, नीमच में 356, जबलपुर में 283, खंडवा में 274, सागर में 242, ग्वालियर में 233, खरगौन में 212, देवास में 146, मुरैना में 139, धार में 131, भिंड में 110, मंदसौर में 95, रतलाम में 85, रायसेन में 78, बड़वानी में 62, श्योपुर में 54, छतरपुर में 41, रीवा में 38, शाजापुर में 38, होशंगाबाद 37, राजगढ़ 39, विदिशा 37, बैतूल 36, अशोकनगर 40, छिंदवाड़ा 30, डिंडौरी 29, अनुपपुर 24, सतना 22, पन्ना 21, दतिया 20, नरसिंहपुर 18, सीधी 17, शिवपुरी 20, टीकमगढ़ 19, आगर-मालवा 15, झाबुआ 14, शहडोल 13, सिंगरौली 12, बालाघाट 12, सीहोर 11, उमरिया 10, गुना 9, मंडला 5, अलीराजपुर 3, कटनी 4, हरदा 3 और सिवनी में 2 मरीज हैं.