छत्तीसगढ़ में बीते 48 घंटे में 3 हथिनियों की मौत से वन विभाग में हड़कंप, इनमें एक थी गर्भवती
रायपुर: केरल में गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत का गम अभी देश भूला भी नहीं था कि छत्तीसगढ़ में भी बीते 48 घंटे में 3 हथिनियों की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और बलरामपुर जिले में 48 घंटे के भीतर 3 हथिनियों का शव मिला है. बीते 9 जून की सुबह प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर बांध के पास गर्भवती हथिनी का शव मिला था.
इसके 24 घंटे बाद ही इसी स्थान पर दूसरी हथिनी का शव भी मिला. रायपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दोनों हथिनियों का पोस्टमार्टम करने पहुंची थी. लेकिन दूसरे हथिनी के शव को हाथियों के झुंड ने घेर रखा था, जिसकी वजह से उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. पहली हथिनी के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें उसके गर्भवती होने की बात सामने आई. डॉक्टरों ने गर्भवती हथिनी के यकृत (Liver) से करीब 150 सिस्ट निकाले थे.
डॉक्टरों ने पहली हथिनी की मौत का कारण लिवर की गंभीर बीमारी का होना बताया. वहीं दूसरी हथिनी के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण उसकी मौत के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है. इसी बीच गुरुवार को बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर व अतौरी सर्किल के दरबारी महुआ वनक्षेत्र में एक और हथिनी का शव मिलने से वन विभाग में हडकंप मच गया. 48 घंटे में तीन हथिनियों की मौत से वन विभाग पर सवाल खड़े होने लगे हैं.