भोपाल में पढ़े प्रभाकर राघवन गूगल सर्च के नए हेड नियुक्त

भोपाल । दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भारत में जन्मे प्रभाकर राघवन को गूगल सर्च का नया हेड बनाया है। वे सीधे सीईओ सुंदर पिचाई को रिपोर्ट करेंगे। पिचाई भी भारतीय मूल के ही हैं। प्रभाकर का हेड बनना खासतौर से भोपाल के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वे भोपाल के कैंपियन स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने आठवीं तक पढ़ाई यहीं से की है। कैंपियन स्कूल के 1976 बैच के स्टूडेंट और 8वीं क्लास तक उनके साथी रहे क्लासमेटस का कहना है कि राघवन को याद करते ही उनके जेहन में भेल के बरखेड़ा में रहने वाले मुस्कुराते लड़के की याद ताजा हो जाती है, जो हमेशा पढ़ाई में आगे रहता था और स्कूल में गुड बॉय की श्रेणी में शामिल था। पढ़िये, प्रभाकर उनके दोस्तों ने क्या कहा…

 उसका स्माइलिंग फेस आज भी मुझे याद है

राघवन के पिता बीएचईएल में ऊंचे पर थे। आठवीं के बाद उनका परिवार हैदराबाद चला गया था। बहुत अच्छे से याद है कि राघवन बहुत बड़ा और मोटा चश्मा पहनता था, हम लोग उसे चिढ़ाते थे, तो वह मुस्कुरा देता था। उसका स्माइलिंग फेस मुझे आज भी याद आता है। – मनोज सिंह कुकरेजा , कमेंटेटर

माता-पिता के डीएनए से मिला इंटलिजेंस

मैं प्रभाकर राघवन जी को प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं जानती, लेकिन उनकी मां अंबा राघवन सेंट जोसेफ कॉन्वेंट में मेरी फिजिक्स टीचर थी। वह आज भी हमारे बीच पॉप्युलर हैं। इस आधार पर मैं कह सकती हूं कि इंटलिजेंस प्रभाकर राघवन को अपने माता-पिता के डीएनए से मिला है। डॉ. रेखा श्रीवास्तव,प्रोफेसर एमवीएम

स्कूल के लिए सहयोग करने की पेशकश की थी

काफी समय पहले प्रभाकर राघवन से मुलाकात हुई थी। उस वक्त उनसे बात करने पर समझ आया था कि उन्हें स्कूल की कई बातें अब भी याद थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि स्कूल के लिए कभी भी किसी भी तरह की हेल्प चाहिए तो मुझे जरूर कहियेगा। फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे, प्रिंसिपल कैंपियन स्कूल

 2012 में गूगल से जुड़े

प्रभाकर 2012 में गूगल से जुड़े। आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएट राघवन ने यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफॉर्निया बकेर्ले से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है। सर्च पर उनका एक फाउंडेशनल टेक्स्ट भी पब्लिश हुआ है। राघवन को 2018 में कंपनी का हेड (एडवर्टाइजिंग एंड कॉमर्स ) नियुक्त किया गया था। इस भूमिका में उनके पास सर्च, डिस्प्ले और वीडियो एडवर्टाइजिंग, एनालिटिक्स, शॉपिंग, पेमेंट्स और ट्रैवल सेगमेंट की देखरेख की जिम्मेदारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *