लद्दाख हिंसा: भारत-चीन के बीच तनाव जारी, जानिए कितने बजे क्या हुआ

नई दिल्ली: लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन (India-China Border Dispute) के सैनिकों के बीच जो हिंसक झड़प हुई है उसमें सूत्रों के मुताबिक भारत के करीब 20 सैनिक शहीद हो गए हैं और चीन को भी करीब-करीब इतना ही नुकसान हुआ है. भारत के जो सैनिक शहीद हुए हैं उनमें एक कर्नल रैंक का अधिकारी भी शामिल है. चीन के भी करीब इतने ही सैनिक मारे गए हैं उनमें चीन का एक कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल है

ANI के मुताबिक चीन की तरफ से 43 जवान हताहत हुए हैं. हताहतों में मरने वाले और गंभीर रूप से घायलों की संख्‍या शामिल हैं. ANI ने उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के हवाले से ये भी कहा है कि चीन की तरफ से हताहतों की संख्‍या में इजाफा भी हो सकता है. यहां जानें भारत-चीन संघर्ष का पूरा घटनाक्रम-

15- 16 जून की रात- लद्दाख में LAC पर भारत-चीन सैनिकों में झड़प

16 जून, 1:00 PM- 1 भारतीय अफसर सहित 3 सैनिक शहीद

16 जून, 1:45 PM- रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, CDS,तीनों सेना प्रमुखों की बैठक

16 जून, 2:00 PM- चीन ने बातचीत से विवाद सुलझाने की बात कही

16 जून, 2:11 PM- LAC पर भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत

16 जून, 3:00 PM- रक्षा मंत्री ने घटना की जानकारी पीएम मोदी को दी

16 जून, 3:14 PM- ग्लोबल टाइम्स ने माना झड़प में चीन के सैनिक मारे गए

16 जून, 3:23 PM- चीन का बयान भारत ने दो बार सीमा रेखा लांघी

16 जून, 5:28 PM- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सेना प्रमुख की मुलाकात

16 जून, 5:51 PM- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से CDS की मुलाकात

16 जून, 5:57 PM- रक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

16 जून,  6:25 PM- रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, CDS,सेना प्रमुख की बैठक खत्म

16 जून, 7:01 PM- विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी से मिले

16 जून, 7:59 PM- भारत की गतिविधि हमेशा भारतीय सीमा के अंदर- विदेश मंत्रालय

16 जून, 8:08 PM- बीजिंग में भारतीय राजदूत और चीनी उप विदेश मंत्री की बैठक

16 जून, 8:38 PM- प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर CCS की बैठक

16 जून, 9:00 PM- हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद

16 जून, 9:38 PM- चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने और घायल होने की खबर

16 जून, 10:15 PM- चीन सीमा से लगे किन्नौर और लाहौल स्पीति में अलर्ट

16 जून, 10:18 PM- गलवान घाटी में चीन के हेलीकॉप्टर शवों को ले जाते दिखे

16 जून, 10:24 PM- CCS की बैठक खत्म, पीएम और गृहमंत्री में अहम चर्चा

17 जून, 1:08 AM- UN की दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने की अपील

 

17 जून, 3:07 AM- अमेरिका का बयान हम घटना पर नजर बनाए हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *