बीते 24 घंटे में आए 156 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 11582, अब तक 495 मौतें
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 156 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11582 हो गई है. इनमें 8748 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2339 हो गई है. वहीं आज कोरोना से कुल 116 लोग ठीक हुए हैं. ठीक हुए सभी लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 55, भोपाल में 55, उज्जैन में 5, नीमच में 2, जबलपुर में 5, ग्वालियर में 1, सागर में 2, खरगौन में 1, देवास में 3, धार में 2, रतलाम में 3, मंदसौर में 3, राजगढ़ में 11, शाजापुर में 1, अशोकनगर में 1, बैतूल में 2, पन्ना में 2, कटनी में 1 और सिवनी में 1 मरीज कोरोना से संक्रमित मिला है.
स्वास्थ्य विभाग की के आंकडों के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है. इनमें 4-4 लोग इंदौर व भोपाल से थे. जबकि एक मरीज राजगढ़ का था. आज हुई 9 मौतें की वजह से राज्य में मरने वालों की संख्या 495 हो गई है.