सिंध नदी में अवैध खनन, ग्रामीणों ने मंत्री से कहा बंद कराओ
ग्वालियर। डबरा के पिछौर के गड़ाजर में सिंध नदी से रेत माफिया जमकर रेत उलीच रहे हैं। एलएनटी, पनडुब्बियों का भी उपयोग हो रहा है। नदी से एक किलोमीटर के दायरे में डंप लगाया जा रहा है जबकि पांच से सात किलोमीटर दूर रेत का डंप लगाना चाहिए। अवैध खनन को लेकर सरपंच दयाल सिंह ग्रामीणों के साथ शनिवार को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से मिले और अवैध खनन को बंद कराने के लिए कहा है। मंत्री डा. मिश्रा शनिवार को सुबह डबरा आए थे। गड़ाजर के ग्रामीण सरपंच दयाल सिंह के साथ मंत्री के घर पहुंचे और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। सरपंच ने वह फोटो और वीडियो भी दिखाए जिन्हें वे खींचकर साथ लाए थे। सरपंच ने पीपुल्स समाचार को बताया कि गड़ाजर में एलएनटीऔर पनडुब्बी दोनों का जमकर उपयोग हो रहा है। रेत माफिया यहां नदी के समीप ही रेत का डंप लगा रहे हैं और वहां से रेत को हर रोज करीब 100 ट्रक,डंपर और ट्रैक्टर-ट्रालियों से बाहर भेजा जा रहा है। 1 जुलाई से लग चुकी है रोक :मालुम हो कि राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई से रेत के खनन पर प्रदेश भर में रोक लग चुकी है इसके बाद भी अब तक खनन नहीं रुका है। डबरा के गड़ाजर के साथ भितरवार के लोहारी में भी खनन जारी है। जिले में अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही हैं, इन पर कार्रवाई कराई जाएगी। चूंकि अब नदियों से खनन पर रोक है, इसलिए भी कार्रवाई बनती है।